'फर्जी वोटिंग से जीत-हार बदली जा रही है', राहुल गांधी का चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप
Rahul Gandhi ने SIR को लेकर चुनाव आयोग और BJP को निशाने पर लिया है. उन्होंने एक बार फिर से महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में धांधली होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में 40 लाख संदिग्ध वोटर सामने आए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में धांधली कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में लाखों वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं और फर्जी वोटर्स के जरिए चुनावी नतीजों को प्रभावित किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा,
क्या सही लोगों को वोट डालने का मौका मिल रहा है?
उन्होंने आगे कहा कि
देश के संविधान की बुनियाद है - एक आदमी, एक वोट., लेकिन आज इस सिद्धांत पर ही हमला हो रहा है.
उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां वोटों की चोरी हुई और एग्जिट पोल के ठीक उलट नतीजे आए. राहुल ने चुनाव आयोग से इन मामलों पर साफ जवाब मांगा है.
राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली की गई. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर सामने आए हैं. यहां पांच महीने में बहुत ज्यादा वोटर्स जोड़े गए. और 5 बजे के बाद वोटर टर्नआउट बढ़ गया.
राहुल गांधी ने बताया कि एक ही पत्ते पर 46 वोटर्स के नाम थे. और एक नाम वाले वोटर ने 4 जगह पर वोट किया. उन्होंने बताया कि 11 हजार संदिग्ध ऐसे हैं, जिन्होंने तीन बार वोट डाला. वहीं 40 हजार वोटरों का मकान नंबर शून्य है. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया,
चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं शेयर करता. हमने बार-बार डेटा मांगा लेकिन हमें नहीं दिया गया. यहां तक कि चुनाव आयोग ने हमें जवाब देने से भी इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि देश में फर्जी वोटिंग हो रही है. और इसे पकड़ने में उनको लंबा समय लग गया. राहुल गांधी ने आगे बताया कि बीजेपी और चुनाव मिलकर धांधली कर रहे हैं. और बीजेपी विरोधी वोट का सम्मान नहीं करती.
राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन के जरिए बताया कि पांच तरीकों से वोट की चोरी की जाती है : -
1. डुप्लीकेट वोटर्स
2. फेक और इनवैलिड एड्रेस
3. एक ही पत्ते पर बल्क वोटर्स
4. इनवैलिड फोटो
5. फॉर्म 6 का दुरुपयोग

इससे पहले 2 अगस्त को भी राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटाकर उस पर कब्जा कर लिया गया है. राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनके पास ऐसे सबूत है जिसके जरिए वो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का कोई अस्तित्व नहीं है.
वीडियो: राहुल गांधी के किस दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार?