डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ‘टैरिफ वॉर’ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की है. इसमें उन्होंने कहा कि वह इस साल के अंत में उनके भारत दौरे का इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने पुतिन को अपना 'दोस्त' बताते हुए यूक्रेन संघर्ष के ताजा हालात साझा करने पर उन्हें धन्यवाद दिया. साथ उम्मीद जताई कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से हो.
पीएम मोदी ने पुतिन से बात की, फिर जो बताया उसे पढ़कर ट्रंप और भड़क जाएंगे
भारत पर डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ हमले ने दुनिया में खलबली मचा रखी है. बड़े-बड़े नेताओं के फोन घनघना रहे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है.
.webp?width=360)
अमेरिका ने रूस से हथियार खरीदने पर ‘पेनल्टी’ के तौर पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इसके चलते भारत और अमेरिका के संबंध नाटकीय ढंग से तनावपूर्ण दिखने लगे हैं. ऐसे माहौल में पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति से ये बात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर बातचीत की जानकारी देते हुए लिखा,
मेरे दोस्त प्रेसिडेंट पुतिन से बहुत अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई. मैंने उन्हें यूक्रेन के ताजा हालात साझा करने के लिए धन्यवाद दिया. हमने अपने द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा की और भारत-रूस के रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के अपने संकल्प को दोहराया. इस साल के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा का इंतजार है.
पीएम मोदी के मुताबिक उन्होंने पुतिन से बातचीत में दोहराया कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए.
बता दें कि ये कॉल ऐसे समय में हुआ है, जब मॉस्को में भारत के NSA अजीत डोभाल को पुतिन से मुलाकात किए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं. डोभाल गुरुवार को क्रेमलिन में पुतिन से मिले थे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें पुतिन गर्मजोशी से डोभाल का स्वागत करते दिख रहे हैं. इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक NSA डोभाल ने पुतिन से कहा कि बाहरी दबाव के बावजूद भारत रूस के साथ सभी मोर्चों पर सहयोग जारी रखेगा. उन्होंने पीएम मोदी की ओर से पुतिन को भारत आने का भी न्योता दिया.
इससे पहले आखिरी बार 6 दिसंबर 2021 को रूसी राष्ट्रपति भारत आए थे. तब उन्होंने दिल्ली में 21वें ‘भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लिया था. वहीं, पिछले साल पीएम मोदी ने 2 बार रूस का दौरा किया. एक बार वह जुलाई में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे और दूसरी बार अक्टूबर में कजान में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए थे.
जिनपिंग ने भी की पुतिन से बातभारत के प्रधानमंत्री के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पुतिन को फोन किया है और अमेरिका से उनके सुधरते संबंधों पर खुशी जताई है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की अंग्रेजी सर्विस के मुताबिक, शी ने पुतिन से कहा कि चीन को यह देखकर खुशी हो रही है कि रूस और अमेरिका संपर्क बनाए हुए हैं और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान की ओर बढ़ रहे हैं.
वीडियो: पीएम मोदी की सुरक्षा में लगी SPG अधिकारी Adaso Kapesa की कहानी कईयों को प्रेरणा देगी