लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर फिर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है. राहुल से बिहार में INDIA ब्लॉक के मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी सवाल पूछा गया. माहौल को लाइट बनाने के लिए राहुल ने अपनी शादी पर भी बात की.
बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस पर फिर फंसेगा पेंच? तेजस्वी के नाम पर राहुल ने चुप्पी साध ली
Voter Adhikar Yatra के दौरान Rahul Gandhi से Bihar CM Face को लेकर सवाल पूछा गया. वहीं, RJD नेता Tejashwi Yadav ने Chirag Paswan को शादी का सुझाव दे दिया, जिसपर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी.


राहुल गांधी ने रविवार, 24 अगस्त को 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान अररिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत INDIA ब्लॉक के अन्य नेता भी शामिल रहे. बिहार में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर बोलते हुए राहुल ने कहा,
बिहार में SIR संस्थागत वोट चोरी करने का तरीका है. आपने कहा कि लाखों वोटर्स के नाम कट गए, विपक्ष शिकायत कर रहा है. लेकिन BJP एक शिकायत नहीं कर रही है… चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त और BJP के बीच पार्टनरशिप है.
इस दौरान एक पत्रकार ने राहुल से पूछा कि यात्रा में RJD-कांग्रेस का तालमेल अच्छा दिख रहा है. तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी, तो आप प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन बिहार में कांग्रेस क्यों नहीं कहती कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री फेस होंगे? इस पर राहुल गांधी ने खुलकर जवाब नहीं दिया, बल्कि एक तरह से तेजस्वी के नाम पर चुप्पी साध ली. सीएम फेस पर राहुल ने कहा,
बहुत अच्छे तरीके से एक पार्टनरशिप बनी है. सारी की सारी पार्टियां एक साथ जुड़कर काम कर रही हैं. कोई टेंशन नहीं है और म्यूचुअल रिस्पेक्ट है. एक दूसरे की मदद हो रही है, तो मजा भी आ रहा है. आईडियोलॉजिकली हम साथ हैं. पॉलिटिकली साथ हैं तो बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा. मगर वोट चोरी को रोकना है.
ये भी पढ़ें- FIR के बाद तेजस्वी ने कहा- ‘मोदी जी. आप जुमले की सुपरमार्केट…'
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कोई पेंच फंसेगा. क्योंकि तेजस्वी अपनी तरफ से साफ कर चुके हैं कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर कांग्रेस कोई पत्ता नहीं खोल रही है, ना ही तेजस्वी की तरह खुलकर सामने आ रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने LJP (रामविलास) नेता चिराग पासवान को शादी पर विचार करने की सलाह दी. उन्होंने ने कहा- ‘चिराग पासवान को सलाह जरूर देंगे. हमारे बड़े भाई हैं, जल्द से जल्द शादी कर लें.’ इस पर राहुल गांधी ने तुरंत जवाब दिया- ‘ये तो मेरे ऊपर भी लागू होता है.’ इस पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘वो तो पापा (लालू यादव) कब से कह रहे हैं आपको.’
बताते चलें कि 1,300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. ये 16 दिनों में 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ खत्म हो जाएगी.
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर क्या बता गए लोग? राहुल-तेजस्वी पर क्या चर्चा होने लगी?