उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका निक्की की सास दयावती को गिरफ्तार कर लिया है. निक्की की हत्या में उनकी सास भी आरोपी है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया था. सास की गिरफ्तारी पर निक्की के पिता ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है.
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड: आरोपी सास भी गिरफ्तार, निक्की के पिता बोले- 'ये उसी का षड्यंत्र है'
Greater Noida Dowry Murder Case: इससे पहले, पुलिस ने दावा किया था कि निक्की के पति विपिन भाटी ने हिरासत से भागने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस को विपिन पर ‘गोली चलानी पड़ी’, जिससे पैर में गोली लगने के बाद वो घायल हो गया.


निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
प्रशासन अच्छा काम कर रहा है. इन अत्याचारियों ने उसे (निक्की) जलाकर मार डाला... मुझे खुशी है कि उसे (पीड़िता की सास) गिरफ्तार कर लिया गया है. ये उसी का षड्यंत्र है. बच्चे को समझाना मां-बाप का काम होता है. लेकिन उसने समझाने की जगह, उसे (विपिन को) उकसा दिया. हमारी मांग है कि इन दरिंदों को फांसी दी जानी चाहिए.
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के DCP सुधीर कुमार ने बताया,
विक्टिम निक्की की सास दयावती को एक गुप्त सूचना के आधार पर जिम्स अस्पताल के पास से पकड़ा गया. वो पुलिस मुठभेड़ में घायल अपने बेटे विपिन को देखने जा रही थी.
इससे पहले, पुलिस ने दावा किया था कि निक्की के पति विपिन भाटी ने हिरासत से भागने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस को विपिन पर ‘गोली चलानी पड़ी’, जिससे पैर में गोली लगने के बाद वो घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक, विपिन को सबूत के तौर पर थिनर की एक बोतल बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी उसने एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीनने की कोशिश की. बार-बार चेतावनी के बावजूद, वो सिरसा चौराहे के पास हिरासत से भागने लगा. तभी ये घटना हुई.
पूरा मामला क्या है?घटना गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है. आरोप है कि 21 अगस्त की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. पड़ोसियों की मदद से उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. कंचन की शादी रोहित से, जबकि निक्की की शादी विपिन से दिसंबर, 2016 में हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो एसयूवी समेत काफी सामान दिया गया था. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
वीडियो: दहेज के लिए लड़के ने नहीं किया निकाह, लड़की वालों ने ऐसा सबक सिखाया कि उलटा पैसे देने पड़ गए