The Lallantop

PM मोदी की विदेश यात्रा पर 5 साल में खर्च हुए 362 करोड़, 67 करोड़ तो इसी साल लग गए

2021 से 2025 तक PM Narendra Modi की विदेश यात्राओं पर सरकार को 362 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. 2025 में उनकी सबसे महंगी फ्रांस यात्रा 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही.

Advertisement
post-main-image
2025 में PM मोदी की सबसे महंगी यात्रा फ्रांस की रही (फोटो: इंडिया टुडे)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं (PM Modi foreign Visit) हमेशा विपक्ष की नजरों में रही हैं. इन यात्राओं पर होने वाले खर्चों को लेकर भी विपक्ष कई बार सवाल उठा चुका है. राज्यसभा में साझा किए गए आंकड़ों में पता चला है कि 2021 से लेकर 2025 के बीच PM मोदी की विदेश यात्राओं पर 362 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जानना चाहा कि 2020 से अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने कितने देशों की यात्रा की है और उन विदेश यात्राओं पर कितना खर्च आया है. जवाब में, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने खर्च का ब्यौरा राज्यसभा में पेश किया. आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में सबसे महंगी यात्रा फ्रांस की थी, जिसकी लागत 25 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. 

pm narendra modi foreign trips expenses
(फोटो: इंडिया टुडे)

इसके बाद दूसरा नंबर अमेरिका का है, जहां यात्रा पर 16 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में पांच देशों की उनकी यात्राओं पर 67 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए. जबकि मॉरीशस, साइप्रस और कनाडा जैसे देशों की यात्राओं के आंकड़े आने अभी बाकी हैं.

Advertisement
पिछले पांच सालों का हिसाब 

पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में रूस और यूक्रेन समेत 16 देशों में 109 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 2023 में लगभग 93 करोड़ रुपये खर्च किए गए. जिनमें से 22 करोड़ रुपये उनकी अमेरिका यात्रा पर ही खर्च हुए थे, जब PM मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की थी.

2022 और 2021 में क्रमशः 55.82 करोड़ रुपये और 36 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 2022 में, जर्मनी और जापान की यात्राएं शामिल हैं. वहीं 2021 में बांग्लादेश, इटली, अमेरिका और UK की यात्राएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर पिछले 5 सालों में कितने पैसे खर्च हुए?

Advertisement
2014 से 2020 तक का हिसाब

रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2018 में, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सरकार ने 2014 से PM मोदी की विदेश यात्राओं पर 2,021 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जबकि साल 2020 में विदेश मंत्रालय ने बताया था कि पिछले पांच सालों में यानी 2015 से लेकर 2020 तक प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर 446 करोड़ रुपये खर्च हुए.

वीडियो: संसद में आज: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, अमित शाह को दिखाया ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर

Advertisement