The Lallantop

बिहार में एक और कांड, चलती एंबुलेंस में लड़की से गैंगरेप, होमगार्ड भर्ती परीक्षा के दौरान हुई थी बेहोश

Bihar: होमगार्ड भर्ती के लिए दौड़ में शामिल लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)

बिहार के बोधगया में होमगार्ड भर्ती के लिए दौड़ प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन ने उसके साथ रेप किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (Woman Raped in Ambulance).

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुरुवार, 24 जुलाई को घटित हुई. बोधगया क्षेत्र के बीएमपी-3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड भर्ती के लिए दौड़ प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौड़ में शामिल होने के लिए 26 साल की लड़की आई हुई थी. दौड़ के दौरान लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त चलती एंबुलेंस में उसके साथ रेप किया गया. लड़की ने होश में आने के बाद बोधगया थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान चलती एंबुलेंस में उसके साथ रेप किया गया.

शुक्रवार को SSP आनंद कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद 2 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार के तौर पर हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बोधगया SDPO सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. जो मामले की जांच कर रही है. सबूतों को इकट्ठा करने के लिए FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इलाज के बाद बिहार लौटी महादलित युवती से 4 ने किया गैंगरेप, फोन छीनकर भगा दिया

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. SSP आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. इसके अलावा दोनों आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक ट्रायल और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी.

वीडियो: जेल की छत काटी, कपड़ों से बनाई रस्सी... रेप-मर्डर केस का अपराधी इस तरह जेल से भागा

Advertisement

Advertisement