The Lallantop

'CM मेरी छाती पर तीर मारते हैं लेकिन...', रवि किशन ने CM योगी के आरोप पर सफाई दी है

सीएम योगी ने कहा था कि प्रशासन को पता चल जाता है कि किसने नाले पर घर बनाया है. मशीन अच्छी आ गई है. बटन दबाकर नाला खुलवा देंगे.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाहिने. बीजेपी सांसद रवि किशन और सीएम योगी आदित्यनाथ. (फोटो- यूपी तक)

सीएम योगी के आरोपों पर बीजेपी सांसद रवि किशन की सफाई है. 24 जुलाई को सीएम योगी ने कहा था कि रवि किशन ने गोरखपुर में नाले के ऊपर घर बनवाया है. उन्होंने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी. अब रवि किशन ने अतिक्रमण के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उनका नाम लेकर पूरे प्रदेश को अतिक्रमण के खिलाफ संदेश दिया है. 

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा,

पूरे प्रदेश में संदेश गया है कि अतिक्रमण के मामले में कोई भी सीमा न लांघे. हमारा घर सही है. लेकिन हमारी वजह से पूरे प्रदेश में संदेश वायरल हो जाता है. संदेश यही था कि अतिक्रमण में हर कोई नपेगा चाहे विधायक हो या सांसद. मैं अपने घर की नपाई कर ली है रात में. सब सही है. हमार सब ठीक ठाक बा. सीएम ने बड़ा संदेश दिया है. सीएम एक तीर हमारी छाती पर मारते हैं लेकिन लगता पूरे प्रदेश को है.

Advertisement

कल सीएम योगी गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान वे गोरखपुर में अतिक्रमण और स्वच्छता पर सरकार और प्रशासन की पीठ ठोक रहे थे. उन्होंने कहा कि शहर की सड़कें चौड़ी हो गई हैं लेकिन गोरखपुर वासी सकारात्मक रहें. किसी ने शिकायत नहीं की. इसी बीच उन्होंने रवि किशन का जिक्र कर दिया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा,

रामगढ़ताल में रवि किशन ने अपना घर बनाया है. नाले के ऊपर घर बनाया हुआ है. मैंने उनसे कहा कि नाले के ऊपर मत बनाओ घर, क्योंकि लोगों को असुविधा होगी. जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जल निकासी सही हो सके इसलिए नाले पर न बनाएं घर. प्रशासन को पता चल जाता है कि किसने नाले पर घर बनाया है. मशीन अच्छी आ गई है. बटन दबाकर नाला खुलवा देंगे.

Advertisement

सीएम योगी ने लगभग चेतावनी देते हुए कह दिया था कि 'नाला खुलवा देंगे'. यानी जरूरत पड़ने पर रवि किशन द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ा जा सकता है. अब रवि किशन का कहना है कि उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है.

वीडियो: रवि किशन की एक्टिंग पर CM योगी ने गोरखपुर की जनता से क्या कह दिया?

Advertisement