The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rs 446.52 crore spent on foreign visits of Prime Minister Modi in last five years says Ministry of External Affairs

पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर पिछले 5 सालों में कितने पैसे खर्च हुए?

साल 2015-16 में सबसे ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
पीएम नरेंद्र मोदी. (फोटो: PTI)
pic
आदित्य
4 मार्च 2020 (Updated: 4 मार्च 2020, 01:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विदेश मंत्रालय ने 4 मार्च को बताया कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि इन खर्चो में चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च भी जुड़ा हुआ है. मुरलीधरन ने बताया कि साल 2015-16 में पीएम मोदी की यात्रा पर 121.85 करोड़ रुपए और 2016-17 में 78.52 करोड़ रुपए खर्च हुए. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में इस पर 99.90 करोड रुपए और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपए खर्च हुए. इसमें कहा गया है कि साल 2019-20 में पीएम की विदेश यात्रा पर 46.23 करोड़ रुपए खर्च हुए. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 2019-20 के कुछ यात्राओं के बिल नहीं मिले हैं. आसान भाषा में इसका मतलब ये है कि 2019-20 में पीएम मोदी के विदेश यात्रा पर खर्च हुए पैसे में बढ़ोतरी होनी तय है. चार्ट देखिए.

वीडियो- प्रशांत किशोर के कैंपेन 'बात बिहार की' से नीतीश, तेजस्वी और कन्हैया कुमार पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement