The Lallantop

पटना में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता, पुलिस ने भी चलाई लाठियां

देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगीं. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर पत्थर बराए गए. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके से हटाकर स्थिति पर काबू पाया.

Advertisement
post-main-image
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चला लाठी-डंडे. (वीडियो ग्रैब)

कांग्रेस और RJD की संयुक्त रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शुक्रवार 29 अगस्त को पटना में जमकर बवाल कटा. बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे. लेकिन मामला इतना बिगड़ा कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दोनों पार्टी के नेताओं ने इसके लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया. दरअसल बीजेपी के नेताओं ने सदाकत आश्रम तक विरोध मार्च निकाल रहे थे. वे राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लेकिन हालात बिगड़ गए. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आजतक से बातचीत में आरोप लगाया कि बीजेपी का कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर का गेट तोड़कर भीतर घुस आए. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठी डंडों से पीटने शुरू कर दिया. दफ्तर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. ईंट-पत्थर भी चलाए. एक कांग्रेस कार्यकर्ता का सिर फटने की खबर है. कई अन्य घायल हो गए.  

Advertisement

देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगीं. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर पत्थर बराए गए. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके से हटाकर स्थिति पर काबू पाया. 

गौरतलब है कि 27 अगस्त को कांग्रेस और RJD की ओर से संयुक्त मतदाता अधिकार रैली का आयोजन किया गया था. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हुए थे. दावा किया गया कि रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के लिए मंच से अपशब्दों कहे गए. हालांकि उस समय राहुल और तेजस्वी स्टेड पर मौजूद नहीं थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

उधर, पुलिस ने स्टेज से अपशब्दों बोलने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान दरभंगा के रहने वाले रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है. उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है.

वीडियो: बिहार के SIR ने चौंकाया, पटना समेत 3 जिलों में मार्जिन से अधिक वोट कट गए

Advertisement