The Lallantop

'चुनाव आयोग ने एक ही घर में पूरा गांव बसा दिया', राहुल गांधी का SIR को लेकर नया दावा

Rahul Gandhi और Congress Party की ओर से बताया गया कि Gaya District के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निदानी गांव में एक बूथ के सभी 947 वोटर्स को एक ही मकान नंबर का निवासी दिखाया गया है.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी लगातार वोटर लिस्ट रिवीजन पर सवाल उठा रहे हैं. (एक्स)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) निकाल रहे हैं. इस दौरान वो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में 28 अगस्त को उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) पर एक नया आरोप लगाया है. उनका दावा है कि बिहार में SIR के ड्राफ्ट में गया जिले के एक पूरे गांव को एक ही घर में रहते हुए दिखाया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी का एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

 चुनाव आयोग का जादू देखो, एक मकान में पूरा गांव बसा दिया गया है.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया गया,

 गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले निदानी गांव में बूथ नंबर 161 में चुनाव आयोग ने चमत्कार कर दिखाया है. आधिकारिक वोटर लिस्ट में 947 वोटर एक ही घर (मकान नंबर 6) में रहते हैं. निदानी में सैंकड़ों घर और परिवार हैं, मगर लिस्ट में पूरा गांव एक काल्पनिक मकान में समा गया.

कांग्रेस की ओर से आगे कहा गया कि अगर एक छोटे से गांव में 947 वोटर्स को एक ही पते पर डंप किया जा सकता है तो सोचिए बिहार और पूरे भारत में किस पैमाने पर गड़बड़ी होगी.  पार्टी ने  इस कथित गड़बडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार 'लोकतंत्र की चोरी' का मुद्दा उठा रहे हैं. और निदानी गांव इसका जीता-जागता सबूत है.

Advertisement
गया डीएम की ओर से आई सफाई 

हालांकि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के एक्स हैंडल से कांग्रेस और राहुल गांधी की आपत्तियों को लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया है. डीएम ने दावा किया,

 कई गांवों में मकान नंबर आवंटित नहीं होती है, जिसके चलते वोटर रोल में सांकेतिक मकान नंबर दिया जाता है. जिन वोटर्स का जिक्र किया गया है, सभी गांव में मौजूद हैं. और सही वोटर हैं.

गया डीएम के एक्स हैंडल से गांव के कथित निवासियों के वीडियो क्लिप भी शेयर किए गए हैं. इन वीडियो क्लिपिंग में लोग यह दावा कर रहे हैं कि वो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से संतुष्ट हैं. लेकिन क्षेत्र को बदनाम करने के प्रयासों से परेशान हैं.

वीडियो: 'वोट चोरी' के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब आया, फिर से क्या बोले राहुल गांधी?

Advertisement