The Lallantop

अकेले रहते थे 80 साल के बुजुर्ग, मौत होने के बाद जब तक पता चला, कुत्ते हाथ-पैर खा चुके थे

बुजुर्ग के भतीजे ने बताया कि बुजुर्ग रिटायर हो चुके थे और घर पर अकेले रहते थे. उनकी दो शादियां हुई थीं. लेकिन दोनों से ही तलाक हो चुका था. कोई संतान नहीं थी. इसी वजह से वह कभी-कभी उनसे मिलने आ जाते थे.

Advertisement
post-main-image
पुलिस मौत के कारण पता लगा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

बुजुर्ग के शव के साथ असंवेदनशीलता का एक और मामला सामने आया है. इंदौर में एक 80 साल के बुजुर्ग के शव को कुत्ते नोच रहे थे. कुत्तों ने बुजुर्ग के शव का आधा पैर और हाथ खा लिया था. इसका पता तब चला जब बुजुर्ग का भतीजा उनसे मिलने पहुंचा. बुजुर्ग की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौत के संभावित कारणों की जांच कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग की पहचान 80 साल के विजेंद्र सिंह ठाकुर के रूप में हुई है. वह एक एंपोरियम में काम करते थे. 28 अगस्त को उनका प्रोफेसर भतीजा अमिंद्र सिंह बैस उनसे मिलने पहुंचा था. दरवाजा खटखटाया तो पता चला कि अंदर से बंद है. इसी बीच अमिंद्र को घर के भीतर से बदबू आने लगी. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, दरवाजा तोड़ने के बाद जब वो अंदर पहुंचे तो देखा कि कुत्ते उनका शव खा रहे थे. शव की हालत बेहद खराब थी. कुत्ते उनका आधा पैर और हाथ नोच चुके थे. वहीं, पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई.

Advertisement

बुजुर्ग के भतीजे ने बताया कि विजेंद्र रिटायर हो चुके थे और घर पर अकेले रहते थे. उनकी दो शादियां हुई थीं. लेकिन दोनों से ही तलाक हो चुका था. कोई संतान नहीं थी. इसी वजह से वह कभी-कभी उनसे मिलने आ जाते थे. उन्होंने बताया कि घर का अगला हिस्सा बेहद जर्जर हालत में था, इसलिए आने-जाने के लिए पीछे का हिस्सा ही इस्तेमाल में लिया जाता था. जब वे मौके पर पहुंचे तब कुत्ते उनका शव खा रहे थे.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घर के आसपास सांप थे. माना जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत सांप काटने से हुई हो. लेकिन फिलहाल वजह साफ नहीं है. पड़ोसियों ने भी बताया कि घर के आसपास कचरा और साफ-सफाई नहीं होने के कारण अक्सर यहां सांप घूमते देखा है.

पुलिस का कहना है कि शव काफी हद तक सड़ चुका है. मौत किस वजह से हुई फिलहाल इसका कारण साफ नहीं हो सका है. फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटाकर मौत का कारण पता लगा रही है.

Advertisement

वीडियो: पुलिस के सामने एंबुलेंस से लटकता शव हाइवे पर फेंका

Advertisement