The Lallantop
Advertisement

DSP ने स्टेज से नीचे उतारा था, अब BJP नेता ने कैमरे के सामने मंगवाई है माफी, वीडियो वायरल

Haryana: DSP जितेंद्र सिंह राणा ने Manish Singla को स्टेज से नीचे उतारकर गेट से बाहर निकाल दिया था. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें BJP नेता के बगल में DSP राणा बैठे हुए हैं और अपने व्यवहार के लिए माफी मांग रहे हैं.

Advertisement
haryana dsp apologize to bjp leader manish singla was taken down from the stage video viral congress
इस मामले पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है (फोटो- X)
pic
अर्पित कटियार
29 अप्रैल 2025 (Published: 01:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल के बेटे और BJP नेता मनीष सिंगला (Manish Singla) का एक वीडियो सामने आया है. नेता जी के बगल में एक DSP बैठे हुए हैं और अपने व्यवहार के लिए माफी मांग रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Haryana DSP Apologize). जिस पर अब कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने BJP नेता पर आरोप लगाया है कि “सत्ता और अहंकार के नशे में चूर होकर अब पुलिस अधिकारियों से माफी मंगवाई जा रही है.”

क्या है मामला?

BJP नेता मनीष सिंगला रविवार, 27 अप्रैल को ‘साइक्लोथॉन यात्रा’ में शामिल हुए थे. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान DSP जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला को स्टेज से नीचे उतारकर गेट से बाहर निकाल दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद SP डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए DSP जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को PWD रेस्ट हाउस बुलाया. यहां DSP जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के बगल में बैठककर माफी मांगी और वीडियो जारी किया गया. इस वीडियो में DSP राणा, BJP नेता से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते हैं,

मैं उनको पहचान नहीं पाया और मैंने बाकी लोगों के साथ उनको (मनीष सिंगला) को भी जाने के लिए कह दिया. मेरा उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मेरे इस कार्य से अगर मनीष सिंगला जी को कोई ठेस पहुंची है तो उनसे माफी मांगता हूं.

वीडियो के आखिर में, BJP नेता मनीष सिंगला कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 

हम पहले कभी नहीं मिले थे. मैं इनके जवाब से संतुष्ट हूं और अब हमारे बीच कोई भी गिला-शिकवा नहीं है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता ने बनाई खुद की हमले की झूठी कहानी, पीठ में गोली प्लांट करवाई, पुलिस ने ऐसे कलई खोल दी!

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने घेरा

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री के करीबी साथी, सरकार और वर्दी दोनों को तार-तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

सत्ता का नशा और अहंकार BJP नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. BJP नेता हरियाणा पुलिस के DSP से माफी मंगवा रहे हैं क्योंकि वो उनको CM के प्रोग्राम में पहचान नहीं पाये थे.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. हालांकि,BJP की तरफ से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

वीडियो: भाजपा विधायक के बेटे पर पुजारी को पिटने के आरोप लगे, मामला बढ़ा तो माफी मांगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement