The Lallantop

'MP ने पंजाब को पीछे छोड़ा,' ड्रग्स तस्करी में मंत्री के भाई का नाम, कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा

यह स्कैंडल ऐसे समय में सामने आया है, जब BJP सरकार ने अपराध पर सख्त रवैया अपनाया है. हालांकि, मंत्री Pratima Bagri गांजा तस्करी के आरोपी अनिल बागरी को अपना भाई मानने से बच रही हैं.

Advertisement
post-main-image
अनिल बागरी की शादी में प्रतिमा बागरी की कथित फोटो वायरल हो रही है. (X @Pratimabagri/ITG)

मध्य प्रदेश में नगरीय व‍िकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के कथित सगे भाई के गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े जाने पर सियासत गरमा गई है. ड्रग के अवैध कारोबार को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस मुखर हो चुकी है. कांग्रेस ने सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि मोहन यादव गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालने में नाकाम करे. इसके अलावा कांग्रेस ने नशे के कारोबार को लेकर मध्यप्रदेश और पंजाब की तुलना भी कर दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जितेंद्र पटवारी उर्फ जीतू पटवारी ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गांजा बेचते समय पकड़ी गई लंबी खेप का क्या मैसेज है? फिर उन्होंने कहा,

"ड्रग्स के अवैध कारोबार में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया."

Advertisement

जीतू पटवारी ने प्रतिमा बागरी का इस्तीफा मांगा. इस बीच प्रतिमा के पोर्टफोलियो पर भी दावा किया जाने लगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सीनियर नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

“हर मंत्री का परफॉर्मेंस रिव्यू हो रहा है क्योंकि कैबिनेट बढ़ाने की बातचीत चल रही है. बागरी के लिए आने वाले दिन यह साबित करेंगे कि उनका पोर्टफोलियो बचता है या नहीं.”

यह स्कैंडल ऐसे समय में सामने आया है, जब BJP सरकार ने अपराध पर सख्त रवैया अपनाया है. इंड‍िया टुडे से जुड़े वेंकटेश द्वि‍वेदी की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 7-8 दिसंबर की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर रामपुर बघेलान पुलिस ने मरौहा गांव में पंकज सिंह के घर पर दबिश दी. घर के बाहर ट‍िनशेड में धान की बोरियों के नीचे 4 बोरियां मिलीं. इसमें 48 पैकेट गांजा के बरामद किए गया. बाजार में इसकी कीमत 9 लाख 22 हजार 680 रुपए बताई गई है.

Advertisement

आरोपी पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कथित तौर पर उसने बरामद गांजा अनिल बागरी और उसके बहनोई शैलेंद्र सिंह का बताया. ज‍िसके बाद 8 द‍िसंबर को पुलिस ने अनिल बागरी को भी गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी प्रेमलाल धुर्वे ने बताया क‍ि एनडीपीएस एक्ट की विशेष कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया गया. जहां से उन्हें 19 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इससे पहले 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने राज्यमंत्री बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह को भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. शैलेंद्र फ‍िलहाल बांदा जेल में बंद है. सतना की सिंहपुर थाना पुलिस शैलेंद्र को नशीली कफ सिरप की तस्करी के मामले में भी गिरफ्तार कर चुकी है.

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा,

"अपने आप से रिश्तेदार बना देते हैं. पहले आप उसकी पुष्टि कर लें."

रक्षाबंधन मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा,

"रक्षाबंधन पर पूरे परिवार के लोग आते हैं. मैं बहुत सारे लोगों को राखी बांधती हूं."

एक फोटो भी सामने आया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रतिमा कथित तौर पर अनिल बागरी की शादी में मौजूद थीं. इस मामले में कांग्रेस प्रतिमा बागरी से इस्तीफा देने की मांग कर रही है. दूसरी तरफ, प्रतिमा आरोपी अनिल बागरी को अपना भाई मानने से बचती दिख रही हैं.

वीडियो: इलाहाबाद हाई कोर्ट के रेप केस में किस फैसले से नाराज़ हुआ सुप्रीम कोर्ट?

Advertisement