The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bjp minister pratima bagri brother arrested for ganja smuggling

बीजेपी मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

7-8 दिसंबर की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर रामपुर बघेलान पुलिस ने मरौहा गांव में पंकज सिंह के घर पर दबिश दी. घर के बाहर ट‍िनशेड में धान की बोरियों के नीचे 4 बोरियां मिलीं. इसमें 48 पैकेट गांजा के बरामद किए गया. बाजार में इसकी कीमत 9 लाख 22 हजार 680 रुपए बताई गई है.

Advertisement
bjp minister brother
खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर से निकलते समय मीडिया ने जब राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल किया तो झल्ला उठीं.
pic
प्रशांत सिंह
8 दिसंबर 2025 (Published: 11:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में नगरीय व‍िकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश के सतना ज‍िले में पुल‍िस को अनिल और उसके साथी पंकज सिंह के पास से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.

इंड‍िया टुडे से जुड़े वेंकटेश द्वि‍वेदी की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 7-8 दिसंबर की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर रामपुर बघेलान पुलिस ने मरौहा गांव में पंकज सिंह के घर पर दबिश दी. घर के बाहर ट‍िनशेड में धान की बोरियों के नीचे 4 बोरियां मिलीं. इसमें 48 पैकेट गांजा के बरामद किए गया. बाजार में इसकी कीमत 9 लाख 22 हजार 680 रुपए बताई गई है.

आरोपी पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कथित तौर पर उसने बरामद गांजा अनिल बागरी और उसके बहनोई शैलेन्द्र सिंह का बताया. ज‍िसके बाद 8 द‍िसंबर को पुलिस ने अनिल बागरी को भी गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी प्रेमलाल धुर्वे ने बताया क‍ि एनडीपीएस एक्ट की विशेष कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया गया. जहां से उन्हें 19 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इससे पहले 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने राज्यमंत्री बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह को भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. शैलेन्द्र फ‍िलहाल बांदा जेल में बंद है. सतना की सिंहपुर थाना पुलिस शैलेन्द्र को नशीली कफ सिरप की तस्करी के मामले में भी गिरफ्तार कर चुकी है.

इधर, खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर से निकलते समय मीडिया ने जब राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल किया तो वो झल्ला उठीं. बोलीं- 'जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग?'

प्रति‍मा बागरी साल 2023 के व‍िधानसभा चुनाव में सतना की रैगांव सीट से चुनाव जीती थीं. उन्होंने तब उस सीट से मौजूदा व‍िधायक और कांग्रेस की प्रत्याशी कल्पना वर्मा को करीब 36 हजार वोटों के अंतर से हराया था.

वीडियो: तेजपुर यूनिवर्सिटी में 70 दिनों से चल रहा हंगामा, भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बंद हुआ कैंपस

Advertisement

Advertisement

()