मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से पांच पन्नों का एक नोट बरामद किया है. नोट में मृतक ने अपने बेटे-बहू के झगड़ों का जिक्र किया है. साथ ही बहू पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बुजुर्ग ने अपनी पीड़ा और अपमानजनक व्यवहार को आत्महत्या का कारण बताया.
बेटे-बहू के झगड़े से परेशान पिता ने जान दे दी, लिखा- 'जली रोटी, पानी भरी सब्जी मिलती थी'
सुसाइड नोट में रमेश ने बताया कि उनकी बहू उन्हें जली हुई रोटियां खिलाती थी और पानी मिली सब्जी परोसती थी.


आजतक से जुड़े धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट के मुताबिक 62 वर्षीय रमेश चंद्र गुप्ता ने मानसिक प्रताड़ना की वजह से सुसाइड कर लिया. नोट में रमेश ने बताया कि उनकी बहू उन्हें जली हुई रोटियां खिलाती थी. यही नहीं, वो पानी मिली सब्जी परोसती थी. उन्होंने लिखा,
"मुझसे अब और अपमान सहन नहीं होता, मैं इस तरह नहीं जी सकता."
पुलिस के मुताबिक, रमेश का बेटा पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के साथ तलाक के विवाद में उलझा हुआ है. इस पारिवारिक विवाद ने घर का माहौल तनावपूर्ण बना दिया था. रमेश ने नोट में बताया कि उनकी बहू वर्षों से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी, जिससे वो गहरे अवसाद में चले गए.
भोपाल के न्यू मिनाल क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACP) मनीष भारद्वाज ने बताया कि सुसाइड नोट में रमेश ने बेटे और बहू के बीच चल रहे विवादों का जिक्र किया है. पुष्पेंद्र ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक का केस दायर किया है. जबकि बहू ने दहेज उत्पीड़न और भरण-पोषण (मेंटेनेंस) का मामला दर्ज कराया है. इन विवादों के कारण रमेश तनाव में थे, जो उनकी आत्महत्या का एक प्रमुख कारण हो सकता है.
पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा है और इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की सत्यता का पता लगाया जा सके. महिला के पति पुष्पेंद्र से भी पूछताछ की जा रही है.
वीडियो: महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर का सुसाइड, हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप












.webp)
.webp)
.webp)
.webp)

.webp)


