The Lallantop

मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या, अनंत सिंह भी वहीं थे, गंभीर आरोप लग गए

जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के बाद अनंत सिंह पर आरोप लग रहे हैं. दूसरी तरफ अनंत सिंह ने पूर्व सांसद सूरजभान पर इस हत्याकांड का दोष मढ़ दिया.

Advertisement
post-main-image
मोकामा में घटना के दौरान की तस्वीर और मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह. (India Today)

बिहार के मोकामा में 30 सितंबर को चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद विधानसभा चुनावों से ठीक पहले इलाके में तनाव फैल गया. दुलारचंद यादव पहले भी मोकामा सीट से चुनाव लड़ चुके थे. इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे. प्रचार के दौरान ही तारातर गांव में उन पर हमला हुआ जिसमें उनकी हत्या कर दी गई. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे ने लिखा है कि पुलिस के मुताबिक यादव को पहले पैर में गोली मारी गई और इसके बाद उन्हें वाहन से कुचल दिया गया. बाढ़ के SDPO अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और कार्रवाई की जाएगी.

हमले के बाद प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा,

Advertisement

“पार्टी के वरिष्ठ नेता मोकामा जा रहे हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुलारचंद यादव जी को गोली मारी गई है. जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. बारिश में भी जो भीड़ उमड़ रही है, वो इसका सबूत है. 50 लाख नौजवान अपने गांव लौटे हैं बदलाव की ठानकर. 14 नवंबर को बिहार में एक नया दौर शुरू होगा.”

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुलारचंद यादव के समर्थकों ने इस हत्या के पीछे अनंत सिंह का हाथ बताया है. मोकामा की घटना पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का भी बयान आया है. तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की और इशारों में अनंत सिंह पर आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा,

“आचार संहिता लागू है, फिर भी कुछ लोग बंदूकें लेकर घूम रहे हैं. मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. बिहार पर आखिर किस तरह के लोग काबिज हैं? प्रधानमंत्री को जनता की यह बेचैनी देखनी चाहिए. यह वे लोग हैं जो हार के डर से हिंसा पर उतर आए हैं.”

Advertisement

अनंत सिंह मोकामा से जेडीयू के प्रत्याशी हैं. तेजस्वी ने अनंत सिंह का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने X पर लिखा,

“एनडीए प्रत्याशियों का पत्रकारों पर गुस्सा, पत्रकारों को जान से मारने की बात करना और पूर्व में AK-47 की बरामदगी, इन सभी की परिणीति आज दिख रही है. संपूर्ण देश जानता है कि बिहार चुनाव में किस प्रवृत्ति के भाजपाई बिहार में डेरा डाल अपराधियों को संरक्षण दे रहे है.”

इस बीच  जेडीयू नेता अनंत सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमला आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी के पति और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है. अनंत सिंह ने कहा,

“हम लोग लोगों से मिलने और वोट मांगने निकले थे. रास्ते में दूसरे उम्मीदवार के समर्थक ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे. मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जवाब मत दो और आगे बढ़ गए. मेरी कुछ गाड़ियां पीछे थीं. सूरजभान पूरी तैयारी में था, उसके लोगों ने हमारी गाड़ियों पर हमला कर दिया. दुलारचंद सबसे पहले आगे बढ़े थे, तभी उन पर हमला हुआ. हमारे समर्थकों की गाड़ियां भी तोड़ दी गईं.”

अनंत सिंह ने कहा कि यह पूरा खेल सूरजभान सिंह का रचा हुआ है.

वीडियो: 'रंगदार, बालू माफिया और गुंडा बनेंगे...', बिहार के बच्चे ऐसा क्यों बोल गए?

Advertisement