The Lallantop

KCR ने के कविता को BRS से सस्पेंड किया, पिता ने बेटी पर क्यों की इतनी सख्त कार्रवाई?

कांग्रेस की Telangana सरकार ने KCR के राज में बने Kaleshwaram प्रोजेक्ट से जुड़े मामले की जांच CBI को सौंप दी है. इसके बाद K Kavitha ने कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे उनके पिता की पार्टी BRS में उथल-पुथल मच गई.

Advertisement
post-main-image
BRS चीफ KCR (दाएं) ने अपनी बेटी के कविता (बाएं) को पार्टी-विरोधी गतिविधियों की वजह से सस्पेंड किया. (PTI)
author-image
अब्दुल बशीर

भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (KCR) ने अपनी बेटी के कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है. सोमवार, 1 सितंबर को कविता ने अपने चचेरे भाइयों पूर्व सिंचाई मंत्री टी हरीश राव और सांसद जे संतोष राव के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी. उनके बयान के बाद पार्टी में अफरा-तफरी मच गई. नतीजतन मंगलवार, 2 सितंबर को उनके निलंबन का फरमान आ गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट से जुड़ी कथित गड़बड़ियों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है. इसके ठीक एक दिन बाद कविता ने ये आरोप लगाए थे. के कविता तेलंगाना विधानपरिषद की सदस्य (MLC) हैं. कालेश्वरम प्रोजेक्ट का निर्माण KCR सरकार के समय में हुआ था.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक, BRS की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि के कविता के हालिया बरताव और पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें तुरंत निलंबित किया जा रहा है.

Advertisement

BRC ने आधिकारिक बयान में कहा,

"पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि पार्टी MLC श्रीमती के कविता के हालिया बरताव और पार्टी-विरोधी गतिविधियों से BRC पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है. पार्टी अध्यक्ष श्री के चंद्रशेखर राव ने श्रीमती के कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है."

Kavitha Suspends From BRS
BRS ने के कविता को निलंबित किया. (India Today)

अब वो क्या मामला है, जिसकी वजह से के कविता पर इतनी बड़ी गाज गिरी? दरअसल, 1 सितंबर को उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के ही कुछ लोग KCR की इमेज खराब करने पर तुले हुए हैं.

Advertisement

कविता ने सीधे पार्टी के सीनियर नेता टी हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्णा रेड्डी पर आरोप लगाया कि वे उनके पिता के ऊपर 'भ्रष्टाचार का टैग' लगा रहे हैं. कविता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें साइडलाइन करने के लिए हरीश राव और संतोष कुमार षड्यंत्र रच रहे हैं.

22 अगस्त को जब कविता विदेश में थीं, तब उन्हें तेलंगाना बोग्गू घनी कार्मिक संघम (TBGKS) के मानद अध्यक्ष पद से अचानक हटा दिया गया. उन्होंने पार्टी के अंदरूनी लोगों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि उनका हटाया जाना राजनीति से प्रेरित था.

कविता का एक लीटर पर भी लीक हो गया था, जो उन्होंने अपने पिता KCR को लिखा था. इस लेटर में उन्होंने कथित तौर पर लिखा था,

"जैसे ही आपने (KCR) सिर्फ दो मिनट बात की, कुछ लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि भविष्य में भाजपा के साथ गठबंधन होगा. मुझे भी निजी तौर पर लगा कि आपको (भाजपा के खिलाफ) जोरदार ढंग से बोलना चाहिए था. शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मुझे (भाजपा की वजह से) तकलीफ हुई. लेकिन आपको भाजपा पर और निशाना साधना चाहिए था, पिताजी."

बताया जाता है कि यह लेटर कविता ने BRS की सिल्वर जुबली के बाद लिखा था. लीक हुए लेटर को उन्होंने अपने खिलाफ दुश्मनी की शुरुआत बताया था.

वीडियो: बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश, सड़क खाली करें मनोज जरांगे

Advertisement