The Lallantop

शर्मा दंपती टहल रहे थे, तभी पड़ोसी कुत्ते को कहना लगा 'शर्मा जी-शर्मा जी', टोका तो दोनों को मारा

11 सितंबर की रात कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी किरण टहलने निकले थे. इसी कॉलोनी में उनके पड़ोसी भूपेंद्र सिंह अपने कुत्ते को घुमा रहे थे. आरोप है कि अचानक भूपेंद्र ने अपने दोस्तों के सामने कुत्ते को 'शर्मा' नाम से पुकारा. जो उन्हें पसंद नहीं आया.

Advertisement
post-main-image
मारपीट के दौरान वीरेंद्र का सिर गार्डन की दीवार पर पटक दिया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. (फोटो- आजतक)

इंदौर में एक कुत्ते को लेकर विवाद हो गया. कुत्ते के मालिक ने जब उसे पड़ोसी के सरनेम से पुकारा, तो पास में टहल रहे कपल ने विरोध जताया. ये बात कुत्ते के मालिक को अच्छी नहीं लगी. मामला इतना बढ़ा कि नाराज कुत्ते के मालिक ने कपल की पिटाई कर दी (Indore Dog Name Controversy). इसके बाद कपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला इंदौर की शिव सिटी कॉलोनी का है. आजतक से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक 11 सितंबर की रात कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी किरण टहलने निकले थे. इसी कॉलोनी में उनके पड़ोसी भूपेंद्र सिंह अपने कुत्ते को घुमा रहे थे. आरोप है कि अचानक भूपेंद्र ने अपने दोस्तों के सामने कुत्ते को 'शर्मा जी' नाम से पुकारा, जो कि नाम वीरेंद्र का सरनेम था. वीरेंद्र ने ये भी आरोप लगाया कि भूपेंद्र ने जानबूझकर ऐसा किया, और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.

जब किरण ने तुरंत विरोध जताया तो भूपेंद्र भड़क गए. उनका आरोप है कि मामला बढ़ा तो वीरेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनकी और पत्नी किरण पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान वीरेंद्र का सिर गार्डन की दीवार पर पटक दिया गया, जिससे उन्हें ‘गंभीर’ चोटें आईं. बाद में दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस ने भूपेंद्र सिंह और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया,

“कपल ने शिकायत दर्ज कराई है. वो अपने घर से घूमने निकले थे. इस दौरान उनके पड़ोसी ने अपने कुत्ते को शर्मा नाम से बुलाया. क्योंकि उनका सरनेम भी शर्मा है, इसी बात पर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है.”

ACP निधि सक्सेना ने बताया कि राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो भी कार्रवाई होगी, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

वीडियो: इंदौर के अस्पताल में नवजात बच्चों को चूहों ने कुतरा, मौत पर क्या बोले राहुल गांधी?

Advertisement