The Lallantop

शिवसेना MLA ने कैंटीन मैनेजर को पीटा तो विपक्ष ने लुंगी-बनियान में विरोध क्यों किया?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी संजय गायकवाड़ की निंदा की थी. अब विपक्ष के नेताओं ने इसको लेकर राज्य सरकार पर 'दादागिरी' करने के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने एक कैंटीन मैनेजर की पिटाई की थी. इसको लेकर महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly Protest) में, नाटकीय ढंग से राज्य सरकार पर ‘गुंडागिरी’ करने का आरोप लगाया गया है. 15 जुलाई को विपक्षी नेता गमछा-बनियान पहनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने ‘चड्डी-बनियान गैंग’ कहते हुए राज्य सरकार का विरोध किया.

Advertisement

दरअसल, संजय गायकवाड़ का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें भी वो गमछा-बनियान पहने ही नजर आए थे. इसी को लेकर आदित्य ठाकरे और महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के अन्य नेताओं के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने प्रोटेस्ट किया. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा,

ये चड्डी-बनियान गिरोह बाहुबल और धमकी का सहारा लेता है. वो लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, कर्मचारियों पर हमला करते हैं. मुख्यमंत्री को उनके गिरोह पर लगाम लगानी चाहिए, नहीं तो उनकी खुद की छवि खराब हो जाएगी.

Advertisement

वीडियो देखें-

विधायक ने कहा, ‘कोई अफसोस नहीं’

ये विवाद इस महीने की शुरुआत में हुआ. बुलढाणा से दो बार विधायक रहे गायकवाड़ मुंबई के चर्चगेट इलाके में आकाशवाणी MLA कैंटीन पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें खराब खाना परोसा गया. इसके बाद बहस हुई तो उन्होंने कैंटीन मैनेजर को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. 

विवाद तब और बढ़ा जब विधायक ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि वो दोबारा भी ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement
सीएम ने भी निंदा की थी

विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि विधायक अगर इस तरह अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं, तो इससे गलत संदेश जाएगा. उन्होंने कहा,

ऐसा आचरण किसी को भी शोभा नहीं देता. इससे राज्य विधानमंडल की छवि प्रभावित होती है और एक विधायक के तौर पर... (ऐसा करने से) सभी विधायकों की छवि के बारे में गलत संदेश जाता है कि वो सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'खराब' दाल के लिए शिंदे के MLA ने कैंटीन मैनेजर को पीटा, बोले- 'जहर दे रहा था तो आरती उतारता'

इस घटना पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी खुद को गायकवाड़ से अलग कर लिया. उन्होंने कहा, 

मैंने संजय गायकवाड़ से कहा है कि उनकी हरकतें अनुचित थीं. मैं इसका समर्थन नहीं करूंगा. अगर कुछ गलत हो रहा है, तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन लोगों की पिटाई करना अनुचित है.

बता दें कि संबंधित कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

वीडियो: कैंटीन में मारपीट के बाद संजय गायकवाड़ को CM फडणवीस ने क्या डांट लगाई?

Advertisement