भारत ने स्टील के कुछ प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इन प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर तीन साल के लिए 11-12% का टैरिफ लगाया गया है. बताया जा रहा है कि चीन के बढ़ते शिपमेंट को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह ड्यूटी पहले साल 12%, दूसरे साल 11.5% और तीसरे साल 11% होगी.
अमेरिका के बाद भारत ने भी स्टील प्रोडक्ट पर लगाया टैरिफ, चीन की टेंशन या कुछ और?
India Steel Import Tariff: सरकार के आदेश के मुताबिक कुछ देशों को इस टैरिफ की लिस्ट से बाहर रखा गया है, लेकिन चीन, वियतनाम और नेपाल इसके दायरे में रहेंगे. इसके अलावा यह टैरिफ स्टेनलेस स्टील जैसे स्पेशल प्रोडक्ट पर लागू नहीं होगा. पहले साल 12%, दूसरे साल 11.5% और तीसरे साल 11% टैरिफ रहेगा.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रूड स्टील प्रोड्यूसर है. लेकिन हाल में चीन से कम कीमत वाले स्टील का इंपोर्ट बढ़ा है, जिससे यहां का सेक्टर प्रभावित हुआ है. इसी को देखते हुए सरकार ने इंपोर्ट टैरिफ लगाने का फैसला किया है. हालांकि सरकार के आदेश के मुताबिक कुछ देशों को इस टैरिफ की लिस्ट से बाहर रखा गया है, लेकिन चीन, वियतनाम और नेपाल इसके दायरे में रहेंगे. इसके अलावा यह टैरिफ स्टेनलेस स्टील जैसे स्पेशल प्रोडक्ट पर भी लागू नहीं होगा. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार नहीं चाहती कि घरेलू स्टील इंडस्ट्री को सस्ते इंपोर्ट और बेकार क्वालिटी के प्रोडक्ट्स से नुकसान हो. मंत्रालय के आदेश में बताया गया है,
इंपोर्ट में हाल ही में अचानक तेज बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे घरेलू इंडस्ट्री को गंभीर नुकसान हो रहा है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने इससे होने वाले खतरे को देखते हुए तीन साल की ड्यूटी की सिफारिश की है.
इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2025 में सभी देशों से स्टील प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी टैरिफ लगाया था. यह टैरिफ नवंबर 2025 में खत्म हो गया था. इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन सरकार से घरेलू इंडस्ट्री को सुरक्षित करने का आग्रह भी कर चुका है. एसोसिएशन ने अगस्त 2025 में DGTR को एक याचिका देकर सस्ते स्टील इंपोर्ट पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का अनुरोध किया था.
यह भी पढ़ें- 'हमने करवाया था सीजफायर'; ट्रंप के बाद अब चीन ने किया भारत-पाक जंग रुकवाने का दावा
मालूम हो कि चीनी स्टील एक्सपोर्ट को लेकर ग्लोबल ट्रेड में भी तनाव बढ़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी स्टील पर इंपोर्ट टैरिफ लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद चीनी शिपमेंट की दूसरे बाजारों में पहुंच बढ़ गई है. ऐसे में भारत ने भी टैरिफ लगाकर सुरक्षा उपाय किए हैं. इस साल की शुरुआत में दक्षिण कोरिया और वियतनाम ने भी चीनी स्टील प्रोडक्ट्स पर एंटी-डंपिंग टैक्स लगाया था. यह कदम चीन से होने वाले कम कीमत वाले एक्सपोर्ट के खिलाफ उठाया गया था, जिसे सरकारें मार्केट को बिगाड़ने वाला मानती हैं.
वीडियो: भारत के व्यक्ति को चीन ने 15 घंटे एयरपोर्ट पर क्यों बिठा के रखा?











.webp)





.webp)
.webp)


