The Lallantop

प्रिंसिपल ने बाल कटवाने और शर्ट इन करने को बोला, नाराज छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के दिन चाकू से हत्या कर दी

Principal Killed By Students: हत्या करने के बाद छात्रों वीडियो भी जारी किया. वीडियो में कथित तौर पर प्रिंसिपल की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. पुलिस ने छात्रों की तलाश के लिए चार टीमें बनाई हैं.

Advertisement
post-main-image
मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी. (वीडियो ग्रैब)

हरियाणा में एक प्राइवेट स्कूल में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर दो छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकू से गोदकर हत्या (Haryana Principal Stabbed To Death) कर दी. पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल ने छात्रों को बाल कटवाने और शर्ट अंदर करने को कहा था. पुलिस को शक है इसी बात से गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल की हत्या को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों छात्र फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. छात्रों का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना हिसार के नारनौंद इलाके में एक प्राइवेट स्कूल की है. जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय स्कूल में एग्जाम चल रहा था. हांसी के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित यशवर्धन ने बताया कि छात्र अपना यूनिट टेस्ट खत्म करने के बाद प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे. उन्होंने किसी बहाने से प्रिंसिपल जसबीर सिंह को बाहर चलने का अनुरोध किया. फिर वे उन्हें एक ऐसी जगह ले गए जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. 

बकौल पुलिस जब प्रिंसिपल छात्रों से बात कर रहे थे तभी कथित तौर पर उनमें से एक ने चाकू निकाला और उन पर कई वार किए. 52 वर्षीय प्रिंसिपल बुरी तरह से घायल हो गए. काफी खून बहने लगा. इसके बाद उन्हें हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

SP यशवर्धन ने कहा, 

प्रिंसिपल ने छात्रों को बाल कटवाने और कमीज़ अंदर करने को कहा था. घटना के पीछे का सही कारण उन्हें पकड़ने के बाद ही पता चलेगा. प्रिंसिपल ने उन्हें पहले भी कई बार अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी थी. मौके से एक चाकू बरामद किया गया है. छात्र फरार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हत्या करने के बाद छात्रों ने वीडियो भी जारी किया. इसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल का काम तमाम कर दिया गया है. अब बालक की बारी है. 10 लाख रुपये का इंतजाम करके रखना.

Advertisement

छात्रों की ओर से जारी किए गए वीडियो को लेकर SP का कहना है कि जांच की जा रही है. हो सकता है कि छात्रों ने किसी गैंगस्टर ग्रुप से प्रभावित होकर हत्या को अंजाम दिया हो. 

उधर, छात्रों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अन्य छात्रों और टीचर्स से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं.

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement