The Lallantop

गोद ली बेटी को सरप्राइज देने जा रहे थे माता-पिता, 17 की जगह 12 जून को चुना, प्लेन क्रैश में मौत

बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए लंदन जा रहे दंपती की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई. वो 17 जून को जाने वाले थे लेकिन बेटी को सरप्राइज देने के लिए 12 जून को ही लंदन के लिए रवाना हो गए थे.

Advertisement
post-main-image
बेटी को सरप्राइज देने जा रहे माता-पिता की हादसे में मौत हो गई (India Today)

लंदन में अपनी बेटी के दीक्षांत समारोह (Convocation) में शामिल होने के लिए निकले दंपती की अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plan Crash) में मौत हो गई. वे बेटी के कन्वोेकेशन से पहले लंदन पहुंचकर उसको सरप्राइज देना चाहते थे. लेकिन गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के वसाड के रहने वाले रजनीकांत पटेल पत्नी दिव्याबेन और साली हेमांगी बेन के साथ लंदन जा रहे थे. रजनीकांत की बेटी ध्वनि पटेल लंदन में पढ़ाई कर रही है. बेटी को सरप्राइज देने के लिए माता-पिता और मौसी 17 जून की बजाय 12 जून को ही लंदन के लिए रवाना हो गए.

तीनों 12 जून को एयर इंडिया के विमान AI171 पर सवार हुए. उड़ान भरने के 30 सेकेंड के भीतर ही प्लेन क्रैश हो गया. रजनीकांत, उनकी पत्नी दिव्याबेन और उनकी साली हेमांगी तीनों की इस हादसे में मौत हो गई.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ीं हेताली शाह की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत और दिव्याबेन ने ध्वनि को गोद लिया था. वो माता-पिता के लंदन आने का इंतजार कर रही थीं लेकिन उनके पास दोनों की मौत की खबर पहुंची. खुशी का मौका अचानक से मातम में बदल गया.

ऐसी ही त्रासदी हेमांगी बेन के बेटे पार्थ पटेल के साथ भी हुई. पार्थ ने 8 महीने पहले ही अपने पिता को खो दिया था. अब इस हादसे में उनसे मां का साथ भी छूट गया. 

हालांकि, ये सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं है. इस हादसे में कई परिवारों ने अपने-अपने प्रियजनों को खो दिया. रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में सबसे ज्यादा असर गुजरात के आणंद और खेड़ा जिलों पर पड़ा है. विमान में इस इलाके के तकरीबन 50 लोग सवार थे.

Advertisement

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश : घटनास्थल से रिकवर हुआ ब्लैक बॉक्स

Advertisement