उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भारतीय वायु सेना (IAF) के एक अधिकारी के घर से चोरों ने कैश तो चुराया ही, साथ ही उनकी वर्दी और आईकार्ड भी लेकर फरार हो गए. लेकिन बात इतनी ही नहीं है. 48 घंटों के बाद, चोरों ने फिर से दुस्साहस दिखाया और उसी घर में वापस गए. चोरों ने वर्दी और आईकार्ड को वापस रख दिया और वहां से निकल गए.
एयरफोर्स जवान के घर हुई चोरी, आईकार्ड और वर्दी सब गायब, फिर 2 दिन बाद जो हुआ यकीन न होगा
कानपुर की घटना है. चोर पैसों के साथ ही जवान की वर्दी और आईकार्ड भी लेकर फरार हो गए. लेकिन बात इतनी ही नहीं है. 48 घंटों के बाद चोरों ने जो किया, उसपर विश्वास करना मुश्किल है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. IAF सार्जेंट भारद्वाज यादव के घर में चोरी हुई. वो मंधना इलाके के शिव विहार कोठी बस्ती में रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सीसीटीवी फुटेज के हवाले से बताया है कि ये पूरी घटना सुनियोजित प्रतीत होती है. चोरी के वक्त सार्जेंट घर के दूसरे हिस्से में थे. ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों को घर का नक्शा भी अच्छी तरह से पता था. सार्जेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
चोर 10,000 रुपये, वर्दी, पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी ले गए. दो दिन बाद सार्जेंट जब अपनी छत पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी वर्दी और पहचान पत्र वहीं पड़े हैं. रिपोर्ट है कि चोर दोबारा उस घर में वापस आए थे और सावधानी से वर्दी और पहचान पत्र को छत पर रखकर चले गए. इस बात से पुलिस भी आश्चर्य में है.
ये भी पढ़ें: 22 साल बाद मिला चोरी हुई कार का इंश्योरेंस क्लेम, कहीं ये गलतियां आप भी तो नहीं कर रहे
ACP रंजीत कुमार की टीम संदिग्धों की पहचान की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
मंधना चौकी इंचार्ज तनुज सिरोही ने कहा कि कुछ सामान मिल गए हैं, लेकिन 10,000 रुपये और मोबाइल की बरामदगी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चोरों की तलाश जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
अधिकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और स्थानीय मुखबिरों से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके में रात्रि गश्त बढ़ा दी है. सेवा संबंधी दस्तावेजों की संवेदनशीलता को देखते हुए भारतीय वायुसेना प्रशासन ने भी इसको नोट किया है.
वीडियो: अमेरिकी स्टोर में चोरी करने वाली भारतीय महिला के साथ अब क्या होने वाला है?