The Lallantop

बिजली के झटके से सांप मरने वाला था, इस युवक ने मुंह से मुंह लगाकर CPR दिया, फिर...

Gujarat man revives snake: घटना गुजरात के वलसाड जिले की है. सांप को CPR देने वाले युवक का नाम है मुकेश वायाड है. मुकेश एक एनिमल रेसक्यूअर हैं. अक्सर जानवरों से जुड़ी इमरजेंसी को हैंडल करते हैं. जब सांप बिजली का करंट लगने के बाद बेहोश हुआ, तो मुकेश को ही बुलाया गया.

Advertisement
post-main-image
गुजरात में एक व्यक्ति ने सांप की जान बचाई. (फोटो-इंस्टाग्राम)

एक सांप बिजली के खंभे पर चढ़ रहा था. ऊपर चढ़ते हुए उसने बिजली के तार को छू लिया. झटका लगा और वो सीधा जमीन पर आ गिरा. और बेसुध पड़ा रहा. जान पर बन आई थी. जिंदगी आंखों के सामने रेंग रही थी. लेकिन फिर कमाल हुआ. एक व्यक्ति ने उस सांप को उठा लिया. उसने उसके मुंह से मुंह लगाया और CPR देने शुरू कर दिया. ट्रिक काम कर गई. सांप की जान बच गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना गुजरात के वलसाड जिले की है. सांप को CPR देने वाले युवक का नाम है मुकेश वायाड है. मुकेश एक एनिमल रेसक्यूअर हैं. अक्सर जानवरों से जुड़ी इमरजेंसी को हैंडल करते हैं. जब सांप बिजली का करंट लगने के बाद बेहोश हुआ, तो मुकेश को ही बुलाया गया.

CPR देकर बचाई सांप की जान

घटना एक खेत में हुई. वहां रोज की तरह एक व्यक्ति गुजर रहा था. उसने देखा कि एक सांप बिजली के खंभे पर चढ़ रहा था. वह कुछ समझ या कर पाते, उससे पहले ही सांप ने बिजली के तार को छू लिया. करंट लगने से जमीन पर गिर गया. उसमें कोई हरकत नहीं दिखी तो मुकेश को बुलाया गया. वह उसी गांव में रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इंडिगो क्राइसिस की जड़ यह है

मुकेश तुरंत मौके पर पहुंचे और बेजान से दिख रहे सांप को देखा. उसे होश में लाने की कोशिश में उन्होंने उसके जबड़े खोले और मुंह से मुंह लगाकर CPR देना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद सांप के शरीर में हरकतें दिखाई दीं. फिर वह पास के जंगल में रेंगता हुआ चला गया.

Advertisement

अब सांप को CPR देते हुए मुकेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने जिस सांप की जान बचाई, वो भारतीय रेट स्नेक था जो जहरीला नहीं होता.

वीडियो: इंडिगो ने उड़ाने रद्द होने पर यात्रियों से माफी मांगते हुए क्या कहा?

Advertisement