The Lallantop

अब यूपी में BLO ने दे दी जान, SIR के काम में लगे 11 लोगों की हो चुकी है मौत

BLO की मौत का यह पहला मामला नहीं है. Gonda की घटना को मिलाकर अलग-अलग राज्यों से अब तक लगभग 11 BLO की मौत के मामले सामने आए हैं. ये घटनाएं तब से हो रही हैं, जब से चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण का अभियान शुरू किया है.

Advertisement
post-main-image
गोंडा में BLO ने कथित तौर पर किया सुसाइड. (Photo: ITG)

देश भर में बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते कुछ हफ्तों में सुसाइड या फिर अलग-अलग कारणों से कई BLO की मौत की घटनाएं सामने आई हैं. अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक BLO की मौत हो गई. कथित तौर पर उन्होंने सुसाइड किया है. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े अंचल श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार गोंडा के नवाबगंज ब्लॉक के जैतपुर माझा में तैनात बीएलओ और असिस्टेंट टीचर विपिन यादव गंभीर हालत में पाए गए थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गोनार्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका.

SDM, BDO और लेखपाल पर आरोप

गोंडा के एडीएम आलोक कुमार ने आजतक को बताया कि विपिन अपने घर से काम के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि लखनऊ पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि विपिन यादव का एक वीडियो भी है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर एसडीएम, लेखपाल और बीडीओ पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. एडीएम ने कहा है कि वीडियो और अन्य फैक्ट्स की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है.

Advertisement

बता दें कि BLO की मौत का यह पहला मामला नहीं है. गोंडा की घटना को मिलाकर अलग-अलग राज्यों से अब तक लगभग 11 BLO की मौत के मामले सामने आए हैं. ये घटनाएं तब से हो रही हैं, जब से चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण का अभियान शुरू किया है. कई जगहों पर BLO ने आरोप लगाए हैं कि उन पर काम का बहुत अधिक दबाव है. कई BLO ने यह कहते हुए आत्महत्या की कि वह प्रेशर झेल नहीं पा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में 3 मौतें

राज्य वार बात करें तो बीते कुछ हफ्तों में अकेले पश्चिम बंगाल से 3 BLO की मौत की घटनाएं सामने आई हैं. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में 9 नवंबर को SIR का काम कर रहे BLO की ‘ब्रेन-स्ट्रोक से मौत’ हो गई थी. मृतक की पहचान नमिता हंसदा (50) के रूप में हुई. वहीं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भी एक BLO ने 'आत्महत्या' कर ली थी. मृतक शांतिमणि एक्का (48) मालबाजार इलाके की रहने वाली थीं. घटना से कुछ दिनों पहले उन्हें BLO के रूप में SIR ड्यूटी सौंपी गई थी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की रहने वाली 53 साल की BLO रिंकू तरफदार ने शनिवार 22 नवंबर को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. कथित तौर पर उनके घर में एक लेटर भी मिला, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को दोषी ठहराया था.

गुजरात में भी ऐसे 3 मामले

गुजरात में भी 3 BLO की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक टीचर अरविंद वाढ़ेर ने 20 नवंबर को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. वो कोडिनार तालुका के छारा गांव में BLO के तौर पर SIR का काम देख रहे थे. वहीं गुजरात के ही खेड़ा जिले में 19 नवंबर की देर रात एक BLO की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान कपड़वंज के नवापुरा प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल रमेशभाई परमार के रूप में हुई. इसके अलावा गुजरात के सूरत शहर में एक 26 साल की BLO डिंकल सिंगोडावाला अपने आवास के बाथरूम में मृत पाई गईं. आशंका जताई जा रही है कि बाथरूम में जहरीली गैस जमा हो गई थी, जिससे ये घटना हुई होगी. वह सूरत नगर निगम (SMC) में टेक्निकल असिस्टेंट थीं.

Advertisement
राजस्थान में 2 BLO की मौत

इसके अलावा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भी ऐसी घटना हुई. यहां SIR के काम के बीच बुधवार, 19 नवंबर की सुबह एक BLO को कार्डियक अरेस्ट आया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान हरिओम बैरवा के रूप में हुई. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी एक सरकारी स्कूल टीचर ने 16 नवंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मुकेश जांगिड़ (45) SIR का काम कर रहे थे. परिवार का आरोप है कि काम के बोझ और समय सीमा के दबाव ने मुकेश को आत्महत्या के लिए मजबूर किया.

यह भी पढ़ें- इन दो BLO ने 17 दिन में निपटा दिया SIR का सारा काम, वर्कलोड कैसे मैनेज किया?

इसी तरह के 1-1 मामले मध्य प्रदेश और केरल से भी सामने आए. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार, 19 नवंबर को एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) भुवन सिंह चौहान की अचानक मौत हो गई. इससे ठीक एक दिन पहले, 18 नवंबर को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. वजह SIR एक्सरसाइज के संबंध में ‘लापरवाही'. मृतक के परिवार का आरोप है कि BLO के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद, उन पर वर्कलोड बढ़ गया था. वहीं केरल के कन्नूर जिले में भी 17 नवंबर को अनीश जॉर्ज (44) नाम के BLO का शव मिला था. केरल पुलिस ने इसे लेकर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया. जॉर्ज के परिवारवालों ने दावा किया कि चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों के दबाव ने उन्हें इस हद तक परेशान कर दिया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: SIR के चक्कर में गई BLOs की जान? EC के खिलाफ सड़क पर कर्मचारी

Advertisement