The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP BLO Dies Day After Suspension, Family Blames SIR Stress Jhabua

SIR के काम में लगे एक और BLO की मौत, एक दिन पहले ही सस्पेंड हुआ था

Jhabua BLO Suspension Death: मृतक की बेटी संगीता चौहान ने बताया कि BLO के पद पर नियुक्ति के बाद, उनके पिता का वर्कलोड बहुत बढ़ गया था. गुरुवार, 20 नवंबर को अपने पिता के पोस्टमॉर्टम का इंतजार करते हुए उन्होंने क्या कहा?

Advertisement
Jhabua BLO Suspension Death
झाबुआ में 'वर्कलोड झेल रहे' BLO की जान चली गई. (फोटो- आजतक)
pic
हरीश
21 नवंबर 2025 (Updated: 21 नवंबर 2025, 03:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार, 19 नवंबर को एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की अचानक मौत हो गई. इससे ठीक एक दिन पहले, 18 नवंबर को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. वजह, वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) एक्सर्साइज के संबंध में ‘लापरवाही'. मृतक के परिवार का आरोप है कि BLO के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद, उन पर वर्कलोड बढ़ गया था.

मृतक भुवन सिंह चौहान झाबुआ के एक प्राथमिक विद्यालय में असिस्टेंट टीचर के रूप में तैनात थे. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, उनकी पत्नी मिश्री चौहान ने बताया,

भुवन ने 18 नवंबर की रात को न तो खाना खाया था और न ही सोए थे. 19 नवंबर को उन्हें अचानक चक्कर आया और वो सीढ़ियों से गिर पड़े. उन्हें तुरंत बोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक की बेटी संगीता चौहान ने बताया कि BLO के पद पर नियुक्ति के बाद, उनके पिता का वर्कलोड बहुत बढ़ गया था. गुरुवार, 20 नवंबर को अपने पिता के पोस्टमॉर्टम का इंतजार करते हुए उन्होंने पत्रकारों को बताया,

मेरे पिता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि उन पर रोजाना कम से कम 100 वोटर्स का सर्वे करने का दबाव था. जिस दिन उन्हें सस्पेंड किया गया, उस दिन वो ये दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाए. बुधवार, 19 नवंबर को उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- SIR के काम में लगे दो और BLO की मौत, यहां भी परिजनों ने कहा- 'बहुत ज्यादा वर्कलोड था'

स्थानीय प्रशासन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, झाबुआ के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट भास्कर गाचले ने सस्पेंशन को लेकर बात की. कहा कि नायब तहसीलदार से शिकायत मिलने के बाद भुवन सिंह चौहान को सस्पेंड कर दिया गया. इसमें कहा गया था कि भुवन सिंह ड्यूटी से अनुपस्थित थे और अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहे थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, भास्कर गाचले ने बताया,

उन्हें मंगलवार, 19 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया था. हमें उनकी मौत के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन हम इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे.

बताते चलें, 11 नवंबर को दतिया में एक टीचर ने स्कूल परिसर के शौचालय में ‘आत्महत्या’ कर ली. उनके परिवार ने भी उनकी मौत को SIR को लेकर दबाव से जोड़ा था.

वीडियो: SIR के डर से पश्चिम बंगाल में किसान ने जान देने की कोशिश, ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार

Advertisement

Advertisement

()