The Lallantop

बलि के लिए बकरा लेकर जा रहे थे, कार नदी में गिरी; बकरा तो बच गया, 4 लोगों की मौत

Car Carrying Goat for Sacrifice Falls into River: जबलपुर पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार चारों लोग एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बकरे को बलि चढ़ाने के लिए ले जाया जा रहा था.

Advertisement
post-main-image
कार में सवार 4 लोगों की मौत, लेकिन बकरा बच गया (फोटो- ani)

जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधी नदी में जा गिरी. इस भयानक हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में एक बकरा भी मौजूद था, जिसे बलि चढ़ाने ले जाया जा रहा था. दुर्घटना में बकरा सही सलामत बचा लिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बलि देने जा रहे थे, खुद बन गए शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कार सवार एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे. जहां वे एक बकरे की बलि देने वाले थे. यह अनुष्ठान किसी स्थानीय देवता की मान्यता से जुड़ा था. हादसे के वक्त कार में एक बकरा भी मौजूद था, जिसे बलि के लिए ले जाया जा रहा था.

हादसे में बकरा बचा, इंसान नहीं

हैरानी की बात ये रही कि कार के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने और नदी में गिरने के बावजूद बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया. जबकि कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. 

Advertisement
घायलों की हालत नाजुक 

घटना की सूचना मिलते ही चरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. दो घायलों को तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.

पोस्टमार्टम और बयान का इंतजार

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सटीक वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के होश में आने के बाद उनके बयान का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गूगल को इंडियन बंदे ने महज ₹804 में खरीद लिया, फिर Google ने जो किया वो डबल मजेदार है

Advertisement
गांव में पसरा मातम

इस हादसे के बाद मृतकों के गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में भी गहरा दुःख और आश्चर्य है कि एक धार्मिक कार्य के लिए निकले लोग खुद काल का शिकार हो गए.

वीडियो: वडोदरा एक्सीडेंट में कार चलाने वाला आरोपी 'अनदर राउंड' क्यों चिल्लाया? वजह पता चल गई!

Advertisement