इंडियन टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) का खिताब अपने नाम कर लिया है. शो के होस्ट बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने आइकॉनिक अंदाज़ में, हवा में हाथ लहराते हुए विजेता घोषित किया. बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी उनके नाम की और साथ ही 50 लाख रूपए उन्हें कैश प्राइज भी दिया.
गौरव खन्ना के सिर पर बिग बॉस-19 का ताज, फरहाना बनीं रनरअप, तान्या मित्तल पहले ही आउट
Bigg Boss 19 winner: अनुपमा जैसे मशहूर टीवी सीरियल से चमके Gaurav Khanna को सीजन के शुरुआत से ही संभावित विजेता माना जा रहा था. पूरे सीजन गौरव लड़ाई झगड़ों से दूर रहे, सिर्फ एक बार ही उनका अग्रेसिव रूप दर्शकों ने देखा. खिताब जीतने के साथ ही पचास लाख की इनामी राशि भी उन्हें मिली है.


टॉप फाइव खिलाड़ी सीजन के फाइनल तक पहुंचे थे लेकिन सिक्का गौरव खन्ना का चमका. फाइनल में गौरव खन्ना ने जाने-माने कंपोजर अमाल मालिक (Amaal Mallik) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) समेत 4 लोगों को पीछे छोड़ कर बाज़ी मार ली. एक्ट्रेस फरहाना भट्ट दूसरे पायदान पर रहीं. इंडिया टुडे से जुड़ीं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट सना फ़रज़ीन से बातचीत में गौरव ने बताया कि उन्होंने अपनी जीत के साथ कई लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. शो के दौरान उन्हें, 'फेक', 'फिक्स्ड विजेता', और 'बैकफुट प्लेयर' जैसे टैग्स दिए गए जिसे उन्होंने गलत साबित कर दिया.
गौरव खन्ना ने कहा,
पहली बात तो ये सब सिर्फ तोहमतें हैं. अगर 10 में से 8 लोग मुझे पसंद करते हैं और 2 नहीं करते तो मैं उन दो लोगों पर ध्यान नहीं दूंगा. मुझे उन्हें जवाब देने की ज़रूरत नहीं है.
उन्होंने आगे अपने बारे में बताते हुए कहा,
मैं जैसा यहां था वैसा बाहर यानी अपनी असल ज़िदगी में भी हूं. सुबह उठकर ग्रीन टी पीना, हाथ से चावल खाना, चप्पल में जिम चले जाना ये सब मैं बाहर भी करता हूं. मुझे लगता है कि अगर आप सच्चे बने रहेंगे तो लोगों के दिल से जुड़ना आसान होगा. हर दूसरे खिलाड़ी की तरह मैं भी ये शो जीतने के लिए आया था. लेकिन मैं 'स्लो एंड स्टेडी विंस द रेस' वाले थ्योरी में विश्वास रखता हूं. मैंने अपनी रफ़्तार से गेम खेली और जीत गया.
बता दें कि इसी साल अप्रैल में गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का भी खिताब अपने नाम किया था. सना ने जब पूछा कि ‘दो रियलिटी शो जीतने के बाद क्या 'खतरों के खिलाड़ी’ पे हैट्रिक मारने वाले हैं? तब गौरव ने कहा,
जब मैंने कानपुर छोड़ा तब लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं कहां जाऊंगा. मेरे पास इसका कोई ठीक जवाब नहीं था. लेकिन मैं चलता गया. मैं एक्टर नहीं था तो लोगों ने कहा कि टीवी में मेरा गुज़ारा नहीं होगा. लेकिन मैं चलता गया और मैंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता भी. बिग बॉस के साथ भी यही हुआ. सब कुछ तो पॉसिबल नहीं है लेकिन इम्पॉसिबल भी नहीं है.
गौरव खन्ना मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में काम कर चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने मार्केटिंग में MBA किया और IT फर्म में काम करते थे. उन्होंने बताया कि उनका लाइफ में अप्रोच हमेशा से ऐसा ही रहा है. वो हमेशा से कुछ आउट ऑफ़ द बॉक्स ही करना चाहते थे.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Bigg Boss 19 के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे, तान्या मित्तल, कुनिका, जीशानपर क्या बात चली?





















