सावन महीने का पहला सोमवार आज है (First Monday of Sawan). कांवड़िए अपनी कांवड़ों में गंगाजल लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं. शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. जिसे लेकर उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कांवड़ मार्ग में पुलिस बल तैनात है और संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, सावन के पहले सोमवार पर कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?
शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. जिसे लेकर उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
.webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत, और गाज़ियाबाद समेत पश्चिमी जिलों में पुलिस बल मुस्तैद है. वहीं, दिल्ली में प्रमुख शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियम-कायदों का पालन करें.

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी में इस बार 5 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं. ये आंकड़ा पिछले साल यानी 2024 में 4 करोड़ 80 लाख के आसपास था. रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ के प्रभाव क्षेत्र में आने वाले 4 जिलों में करीब 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में 57 जोन और 155 सेक्टर बनाए गए हैं. जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. इलाके में 5 हजार CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है.

यूपी का गाजियाबाद कांवड़ यात्रा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. क्योंकि, सावन में बड़ी संख्या में कांवड़िए इसी रास्ते से गुजरते हैं. गाजियाबाद में करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जबकि कांवड़ मार्ग पर 700 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. 1500 CCTV कैमरों से रियल टाइम निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के रास्ते में जानबूझकर कांच बिखेरा? पुलिस जांच में मामला कुछ और ही निकला
उत्तराखंड में खास इंतजामरिपोर्ट के मुताबिक, हरिद्वार में पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन और 38 जोन में बांटा गया है. मेला सुरक्षित और व्यवस्थित रहे, इसके लिए 134 सेक्टर्स बनाए गये हैं. मेला क्षेत्र पर 347 से ज्यादा CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. जबकि 8 ड्रोन मॉनिटरिंग के लिए लगाए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कांवड़ मेले की संवेदनशीलता को देखते हुए दो ATS टीम भी तैनात होगी. इसके अलावा, 1500 सिविल पुलिस फोर्स के साथ CAPF की 8 कंपनियां और PAC की 9 कंपनियां मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी.
वीडियो: 'मेरा पति पैरों में लेटा रहा...', मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पूरा ढाबा तोड़ दिया, भावुक महिला ने क्या बताया?