सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि RBC यानी रेड ब्लड सेल्स क्या हैं. इनका शरीर में क्या काम होता है. शरीर में RBC की कमी क्यों हो जाती है. RBC की कमी से शरीर को क्या नुकसान पहुंचता है. किस टेस्ट से पता चलता है शरीर में RBC की कमी है. और, शरीर में खून की कमी पूरी करने के लिए कौन-सी सब्ज़ियां, फल खाएं? साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, हार्ट अटैक, पैनिक अटैक में कैसे फर्क करें? दूसरी, बारिश के मौसम में कौन-से फल नहीं खाने चाहिए? वीडियो देखें.
सेहत: क्या होते हैं रेड ब्लड सेल्स? शरीर में इनकी ज़रूरत क्या है?
रेड ब्लड सेल्स (RBC) हमारे खून का अहम हिस्सा हैं. इनके अंदर हीमोग्लोबिन होता है. हीमोग्लोबिन शरीर के सेल्स तक ऑक्सीज़न पहुंचाने और वहां से कार्बन डाईऑक्साइड वापस फेफड़ों तक लाने का काम करता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement