The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में कांवड़ यात्रा के रास्ते में जानबूझकर कांच बिखेरा? पुलिस जांच में मामला कुछ और ही निकला

Kanwar Yatra: दिल्ली सरकार के मंत्री Kapil Mishra ने X पर कहा था कि शाहदरा में कुछ 'शरारती तत्वों' ने कांवड़ यात्रा के रूट पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए. Delhi Police ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
Kanwar Yatra, Delhi, Glass, Kanwar Yatra Delhi
दिल्ली में कांवड़ यात्रा रूट पर बिखरे कांच के टुकड़े. (PTI/India Today)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
13 जुलाई 2025 (Published: 09:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के शाहदरा इलाके में सड़क पर कांच के टुकड़े बिखरे मिले थे. कांवड़ यात्रा चल रही है और कांवड़िए इसी रास्ते से गंगाजल लेकर गुजरते हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कपिल मिश्रा ने इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ बताया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने जांच का खुलासा करते हुए सड़क पर बिखरे कांच के टुकड़ों का राज खोल दिया.

जांच में क्या निकला?

13 जुलाई को डीसीपी शाहदरा ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी शाहदरा ने बताया कि एक ई-रिक्शे से ये कांच के टुकड़े रास्ते में गिरे थे. उन्होंने आगे बताया कि एक ई-रिक्शा उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से दिल्ली के सीलमपुर जा रहा था. इस ई-रिक्शा में कुल 19 कांच के गैस ग्लास लदे थे. रास्ते में ई-रिक्शा की किसी गाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे सभी 19 गैस ग्लास टूटकर सड़क पर गिर गए.

हिरासत में ई-रिक्शा चालक

ई-रिक्शा चालक की पहचान कुसुम पाल (43 साल) पुत्र रघुवीर सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली में नंद नगरी के निवासी हैं. फिलहाल, कुसुम पाल डीएलएफ, गाजियाबाद में किराए के मकान में रह रहे हैं. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और PWD को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया.

"कल रात पता चला कि दिलशाद गार्डन में लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पर, नंगे पैर कांवड़ यात्रियों के रास्ते पर, बड़ी मात्रा में टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे. पुलिस को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया और लोक निर्माण विभाग (PWD) को तुरंत सड़क साफ करने के निर्देश दिए गए. लोक निर्माण विभाग ने दो घंटे के अंदर सड़क साफ कर दी. पुलिस ने एक FIR दर्ज कर ली है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है."

दरअसल, 12 जुलाई की रात दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पर दावा किया कि शाहदरा में कुछ 'शरारती तत्वों' ने कांवड़ यात्रा के रूट पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए. उन्होंने लिखा था,

"दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों में कंवर यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक के मार्ग पर बिखेर दिए. PWD और निगम के कर्मचारी मार्ग को साफ कर रहें हैं. स्थानीय विधायक संजय गोयल जी वहां मौजूद हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है. PWD के द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी. कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे."

Kapil Mishra Post Kanwar
कपिल मिश्रा का एक्स पोस्ट. (X @KapilMishra_IND)

जिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की शुरुआत हुई, वो 10 जुलाई की रात को बनाया गया था. वीडियो को चिंतामणि चौक से झिलमिल मेट्रो स्टेशन तक फिल्माया गया था. इस वीडियो को पीयूष नामक व्यक्ति ने अपलोड किया. उन्हें उनके दोस्त मोंटू ने कांच बिखरे होने की जानकारी दी थी.

12 जुलाई को ACP सीमापुरी ने मौके पर जाकर देखा तो कुछ ही कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे. PWD के जूनियर इंजीनियर अविनाश प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 12 जुलाई को इस मामले में FIR दर्ज की थी. इसके बाद में पुलिस की जांच में सामने आया कि ये कांच के टुकड़े एक ई-रिक्शा से बिखरे थे. पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि गैस ग्लास रास्ते में कैसे और किन परिस्थितियों में टूटे. यह भी जांच का विषय है कि क्या मामला केवल एक दुर्घटना है या इसके पीछे किसी और मंशा की संभावना है.

वीडियो: 'मेरा पति पैरों में लेटा रहा...', मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पूरा ढाबा तोड़ दिया, भावुक महिला ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement