लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. भारतीय टीम (Indian Team) को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए. इस मैच के चार दिन जिस तरह पासा पलटता रहा उसे देखकर यह कहना मुश्किल है कि पांचवें दिन जीत किस के खाते में आएगी. हर कोई इसे लेकर अलग-अलग दावे कर रहा है लेकिन यही सवाल जब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) से किया गया तो उन्होंने बिना एक भी सेकंड का समय लिए कहा,
'भारत लंच के बाद मैच जीत जाएगा', वॉशिंगटन सुंदर को इतना भरोसा कैसे?
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया है जिससे वो अभी 135 रन पीछे है. वहीं इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए छह ही विकेट चाहिए.
.webp?width=360)
वॉशिंगटन सुंदर को टीम के बल्लेबाजों पर भरोसाबेशक भारत कल जीतने वाला है. शायद लंच के बाद.
वॉशिंगटन सुंदर के इस बयान की वजह थी उनका भरोसा जो अपने बल्लेबाजों पर करते हैं. सुंदर ने कहा,
सुंदर ने मैच के लिए की थी पूरी प्लानिंगहम चाहते हैं कि जैसे हमने उम्मीद है कि चीजे वैसी ही हों. हम कल (14 जुलाई) वाकई में पॉजिटिव रिजल्ट देंगे. हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ सॉलिड बल्लेबाज हैं. यह मैच हर लिहाज से बहुत रोमांचक हो चुका है. लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना शानदार होगा. मुझे लगता है कि हम काफी अच्छी स्थिति में हैं.
सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. अपने स्पैल में चार विकेट हासिल किए. बेन स्टोक्स, जो रूट और जैमी स्मिथ जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शोएब बशीर भी उनका शिकार बने. अपनी गेंदबाजी पर सुंदर ने कहा,
निश्चित रूप से यह मेरे लिए बॉलिंग के लिहाज से सबसे अच्छे दिनों में से एक था, खासकर भारत के बाहर. लेकिन हां, इस टेस्ट मैच से पहले मेरे पास कुछ ठोस प्लानिंग थीं और मैं उन्हें पहली और दूसरी, दोनों पारियों में लागू करना चाहता था. खेल के अलग-अलग दौर में मुझे अलग-अलग रोल दिया जाता है. मुझे लगता है कि इसी से टेस्ट क्रिकेट ज्यादा रोमांचक हो जाता है क्योंकि आपको थोड़ा अलग क्रिकेटर बनना पड़ता है, कम से कम पहले दिन की तुलना में पांचवें दिन आपकी मानसिकता तो अलग होती ही है.
यह भी पढ़ें - 'पॉल राइफल नए स्टीव बकनर हैं', विवादित डिसीजन देने पर भारतीय फैन्स ने जमकर सुनाया
वॉशिंगटन सुंदर ने पलटी बाजीसुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह देकर टीम में मौका दिया गया था. इस फैसले के पीछे की वजह थी सुंदर की बल्लेबाजी. टीम मैनेजमेंट अपनी बैटिंग यूनिट में और गहराई चाहता था और इसी कारण उन्होंने सुंदर को मौका दिया. सुंदर ने पहली पारी में बल्ले से केवल 23 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में जो उन्होंने गेंद से किया वो इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर का कमाल, इंग्लैंड को 192 पर समेट दिया