The Lallantop

UNICHEMLAB: दवा खाइए या ना खाइए, इस कंपनी का शेयर खरीद लीजिए, मुनाफा तय है

Stock की Talk में The Lallantop पर मार्केट के एक्सपर्ट इस बार आपके लिए लेकर आए हैं (UNICHEMLAB). आपके और हमारे लिए जाना-पहचाना नहीं हो मगर शेयर मार्केट और दवा बाजार में इनको परिचय कि जरूरत नहीं. 1944 में बनी मुंबई बेस्ड कंपनी का मार्केट कैप 4210 करोड़ है.

Advertisement
post-main-image
UNICHEMLAB

आप और हम बीमार होंगे ही, तबीयत नासाज होगी ही सही. इसके निजात पाने के लिए आपको और हमें दवाई लेना ही पड़ेगी. दवाई खाने से हमें फायदा होगा और दवाई बिकने से इसको बनाने वाली कंपनी को. अब जो आपको ये पढ़कर भले अजीब लगे मगर ये कड़वी हकीकत यही है. हम बीमार होते रहेंगे और दवाई बिकती रहेगी. कंपनियों को फायदा होता रहेगा. इसलिए हमने सोचा कि आप भी इससे थोड़ा या कहें ज्यादा फायदा बना लो. तभी हम स्टॉक की टॉक की इस किस्त में एक दवा कंपनी को लेकर आए हैं.

Advertisement

UNICHEM LABORATORIES LIMITED या (UNICHEMLAB) आपके और हमारे लिए जाना-पहचाना नहीं हो मगर शेयर मार्केट और दवा बाजार में इनको परिचय कि जरूरत नहीं. 1944 में बनी मुंबई बेस्ड कंपनी का मार्केट कैप 4210 करोड़ है.

Unichem दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है. कंपनी की अमेरिका और यूरोप सहित भारत के ब्रांडेड जेनेरिक क्षेत्र में, विशेष रूप से कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंटी-इन्फेक्टिव्स दवाइयों में मजबूत उपस्थिति है. कंपनी के पास USFDA और EU-GMP से अप्रूव 6 फैक्ट्री हैं. 250 से ज्यादा वैज्ञानिकों की टीम के साथ यूनिकेम जटिल जेनेरिक दवाओं और नई दवा प्रणालियों को डेवलप करने पर काम कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ashiana Housing Limited: पैसे कमाने हैं तो इस कंपनी के शेयर मौज करा देंगे

कंपनी ने साल की पहली तिमाही में मजबूत ग्रोथ दिखाई है. इसके साथ उसने API DIVISION को भी विस्तार दिया है. इसके अलावा, यूनिकेम ने हाल ही में 250 करोड़ रुपये से अधिक में एक ज़मीन का टुकड़ा बेचा है, जिससे प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा, जिससे कंपनी एक किस्म से कर्ज मुक्त हो जाएगी.

हमारे एक्सपर्ट CLIMB CAPITAL वित्तीय वर्ष 2025-26 में कंपनी का कारोबार 2425–2450 करोड़ होने की उम्मीद कर रहे हैं. EBITDA 400 से 415 करोड़ रहने की उम्मीद है. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ.

Advertisement

यूनिकेम का PAT भी इस दौरान 220–230 करोड़ रहने की उम्मीद है. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा.CLIMB CAPITAL, UNICHEM को उसकी वर्तमान शेयर प्राइस 590 रुपये से 610 के बीच खरीदने की सलाह देते हैं. निवेशक अगले 6 से 9 महीनों में कम से कम 50 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं. मतलब ये दवाई तो बिना बीमार हुए भी खाई जा सकती है.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट मैच में किया कमाल, इंग्लैंड 192 पर ऑलआउट

Advertisement