The Lallantop

अर्चिता फुकन की केंड्रा लस्ट के साथ आई तस्वीरें फर्जी थीं, जिसने ये सब किया, पकड़ा गया

Archita Phukan Fake Profile: बेबीडॉल आर्ची के नाम से मशहूर अर्चिता फुकन ने बताया कि अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उनकी मॉर्फ्ड (बदली हुई) तस्वीरें फर्जी अकाउंट से शेयर की गई थीं.

Advertisement
post-main-image
आरोप है कि इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन की फेक प्रोफाइल बनाकर उसमें AI जेनेरेटेड तस्वीरें पोस्ट की गईं. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

असम पुलिस (Assam Police) ने डिब्रूगढ़ से प्रतीम बोरा नाम के शख़्स को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि उसने इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Phukan) की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई. फिर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कीं. ये काम प्रतीम बोरा ने कथित तौर पर अर्चिता फुकन को बदनाम करने और परेशान करने के लिए किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रतीम बोरा और अर्चिता फुकन एक दूसरे को जानते हैं. वो दोनों कॉलेज में साथ ही पढ़े थे. तिनसुकिया इलाके का रहने वाला प्रतीम बोरा कई हफ्तों से ये फर्जी प्रोफाइल चला रहा था. पुलिस का कहना है कि अर्चिता फुकन के भाई की शिकायत पर प्रतीम बोरा को उसके गृहनगर से गिरफ़्तार किया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, बेबीडॉल आर्ची के नाम से मशहूर अर्चिता फुकन ने बताया कि अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उनकी मॉर्फ्ड (बदली हुई) तस्वीरें इसी फर्जी अकाउंट से शेयर की गई थीं. उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके दोस्तों और परिचितों को ये मॉर्फ्ड तस्वीरें मिली थीं.

Advertisement

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, डिब्रूगढ़ के SSP (प्रभारी) सिजल अग्रवाल ने कहा,

हमें शिकायत मिली थी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो एडिटेड और AI से तैयार किए गए हैं. शिकायतकर्ता ने एक इंस्टाग्राम पेज का लिंक शेयर किया था. ऐसे में हमने आरोपी की जानकारी खंगाली. हमें एक फ़ोन नंबर मिला. बाद में पता चला कि ये आरोपी प्रतीम का ही फ़ोन नंबर है और वो इसका इस्तेमाल कर रहा था.

ये भी पढ़ें- 'बेबीडॉल आर्ची' अर्चिता फुकन से अमीरा अशरत हो गईं! पूरी कहानी ये है

Advertisement

पुलिस के मुताबिक़, आरोपी प्रतीम का फ़ोन और लैपटॉप ज़ब्त कर लिया गया है. उन्हें फ़ोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. आरोपी प्रतीम बोरा ने इंफ्लुएंसर अर्चिता की पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट्स से तस्वीरें लेने और उन्हें एडिट करने की बात स्वीकार की है.

SSP सिजल अग्रवाल के मुताबिक़, आरोपी ने एक वेब पेज बनाया था, जहां उसने AI से जेनरेटेड अश्लील कॉन्टेंट अपलोड किया. इस वेब पेज की पहुंच सब्सक्रिप्शन आधारित थी. इसके ज़रिए उसने लगभग 10 लाख रुपये कमाए.

पुलिस का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रतीम बोरा फिलहाल पुलिस हिरासत में है. उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

SSP सिजल अग्रवाल ने बताया कि ये सब उसने अर्चिता फुकन को परेशान करने के लिए किया गया था.

वीडियो: इंफ्लुएंसर रजत दलाल पर पुलिस का बड़ा एक्शन, बाइक वाले को टक्कर मारी थी

Advertisement