फौजा सिंह हिट एंड रन केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 14 जुलाई को एक अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी थी (Fauja Singh Accident). जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. आरोपी की पहचान NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों (30) के तौर पर हुई है. उसके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है. जिसकी टक्कर से फौजा सिंह की मौत हुई.
फौजा सिंह हिट एंड रन केस में आरोपी NRI निकला, फॉर्च्यूनर के साथ गांव में धराया
Fauja Singh Hit-and-Run Case: पुलिस ने आरोपी NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है. जिसकी टक्कर से फौजा सिंह की मौत हुई थी.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त फौजा सिंह जालंधर में अपने गांव ब्यास में थे. दोपहर करीब साढ़े 3 बजे घर के नजदीक ही एक अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने 30 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
114 साल के मैराथन रनर फौजा सिंह के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. फौजा सिंह लंबी दूरी के धावक रहे. उन्हें 100 साल की उम्र में फुल मैराथन पूरी करने वाला सबसे उम्रदराज व्यक्ति भी माना जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल आठ दिन पहले ही कनाडा से लौटा था. शुरुआती पूछताछ के दौरान अमृतपाल ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. अमृतपाल ने कथित तौर पर माना कि वह अपना फोन बेच कर लौट रहा था. जब ब्यास पिंड के पास पहुंचा तो एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गया. आगे कहा,
मुझे नहीं पता था कि घायल बुजुर्ग, फौजा सिंह हैं. जब देर रात खबरें आनी शुरू हुईं तो उनकी मौत के बारे में पता चला.
मंगलवार, 15 जुलाई की देर रात पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार किया और उसकी गाड़ी भी बरामद की. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद अमृतपाल जालंधर नहीं गया, बल्कि गांव के रास्ते होते हुए सीधे करतारपुर पहुंच गया. अमृतपाल, करतारपुर के दासूपुर गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: 114 वर्षीय फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत, घर के बाहर गाड़ी ने मारी टक्कर
आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिसहादसे के बाद, SSP हरविंदर सिंह ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की. पुलिस टीम ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान की. नंबर से पता चला कि गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के रहने वाले वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी. जालंधर पुलिस की टीमें कपूरथला के लिए रवाना हुईं और वरिंदर तक पहुंचीं.
पूछताछ में पता चला कि कनाडा से आए एक NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने दो साल पहले उनकी कार खरीदी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस, 16 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
वीडियो: 114 की उम्र में मैराथन दौड़ने वाले फौजा सिंह का निधन