रूस (Russia) से तेल खरीद और रक्षा सौदे को लेकर अमेरिकी धमकी पर भारत (India) ने पलटवार किया है. भारत ने कहा कि अमेरिका (US) खुद रूस से यूरेनियम और फर्टिलाइजर आयात करता है. भारत के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 5 अगस्त को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
रूस से सामान खरीदने पर ट्रंप फंस गए? मुंह से शब्द नहीं निकले; यूएस के ही नेताओं ने जमकर सुनाया है
Donald Trump ने कहा कि उन्हें Russia से किए जा रहे अमेरिकी आयात के बारे में जानकारी नहीं है. वहीं Republican लीडर Nikki haley ने राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी दी है कि उन्हें भारत से संबंध खराब नहीं करने चाहिए. इसके अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति ने डॉनल्ड् ट्रंप से बातचीत करने से इनकार कर दिया है.

डॉनल्ड ट्रंप से पूछा गया कि भारत ने कहा है कि वाशिंगटन रूस के साथ व्यापार जारी रखते हुए उस पर अनुचित दबाव बना रहा है, तो जवाब में उन्होंने कहा,
मुझे इसके बारे में नहीं पता. मुझे इसकी जांच करनी होगी.
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले एक बयान जारी करके रूस से तेल आयात का बचाव किया था. विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि अमेरिका और यूरोप खुद रूस से सामान खरीदते हैं. ऐसे में अगर भारत भी ऐसा करता है तो अमेरिका या यूरोप को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. भारत ने दो टूक कहा कि वो अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.
निक्की हेली ने दी ट्रंप की चेतावनीसंयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान की तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने भारत पर और टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. हेली ने चेताया कि इस कदम से भारत-अमेरिका के रिश्तों में खटास आ सकती है. उन्होंने कहा कि ट्रंप चीन जैसे दुश्मन देश को छूट न दें. और भारत जैसे महत्वपूर्ण सहयोगी से रिश्ते खराब नहीं करें.
रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने ट्रंप प्रशासन के दोहरे रवैये की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ व्यापार को लेकर अमेरिका ने टैरिफ में 90 दिन की छूट दी, जबकि भारत पर सख्ती बरती जा रही है. हेली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए. लेकिन चीन जो हमारा दुश्मन है, और रूस और ईरान के तेल का सबसे बड़ा खरीददार है. उसे 90 दिन की टैरिफ रिलीफ मिल गई. चीन को छूट मत दीजिए और भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते मत बिगाड़िए.
निक्की हेली लंबे समय से भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की पक्षधर रही हैं. उनका मानना है कि चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के साथ मजबूत साझेदारी जरूरी है.
ये भी पढ़ें - अमेरिका... 'पाखंड' की भी सीमा होती है! इन बयानों को जान आप भी यही कहेंगे
ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा ट्रंप से बात नहीं होगीडॉनल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है. टैरिफ के एलान के बाद ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला दा सिल्वा जब चाहे उनसे टैरिफ पर बात कर सकते हैं. लेकिन राष्ट्रपति लूला ने 4 अगस्त को दो टूक कहा कि वो डॉनल्ड ट्रंप से बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि वो इस मु्द्दे पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग समेत दुनिया के दूसरे नेताओं से बात करेंगे. राष्ट्रपति लूला ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के दिन का जिक्र करते हुए उसे दोनों देशों के रिश्तों का सबसे अफसोसजनक दिन बताया.
वीडियो: खर्चा-पानी: खुद रूस से ट्रेड, और इंडिया को नसीहत दे रहे हैं डॉनल्ड ट्रंप