अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल में भारत को डेड इकॉनमी कहा था. लेकिन उनके परिवार के नियंत्रण वाले बिजनेस ग्रुप 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' (The Trump Organisation) ने उनके दावों की पोल खोल दी है. इस कंपनी के लिए भारत अब अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा बाजार बन चुका है. पिछले एक दशक में ट्रंप परिवार की कंपनी ने भारत में कम से कम 175 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कमाई मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में फैले सात रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Real Estate Projects) से हुई है.
भारत को ‘डेड इकॉनमी’ कहने वाले ट्रंप की कंपनी ने यहीं कमा लिए अरबों रुपये
भारत में 'The Trump Organisation' के 13 प्रोजेक्ट में से 2 पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. दो लास्ट फेज में है, तीन का निर्माण अभी शुरुआती फेज में है. वही तीन प्रोजेक्ट लॉन्च होने की प्रतीक्षा में हैं. इसके अलावा दो प्रोजेक्ट फिलहाल अटके हुए हैं. और एक की घोषणा होनी बाकी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 नवंबर, 2024 में डॉनल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उनके संगठन ने भारत में तेजी से विस्तार करना शुरू किया. पिछले आठ महीनों में 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' ने अपने भारतीय पार्टनर त्रिबेका डेवलपर्स के साथ 6 नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है.
ये प्रोजेक्ट्स गुरुग्राम, पुणे, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा और बेंगलुरु में बेस्ड हैं. इन प्रोजेक्ट्स के तहत कुल 80 लाख वर्ग फीट रियल एस्टेट एरिया डेवलप किया जाएंगे. इनमें से लगभग 43 लाख वर्ग फीट की तीन प्रोजेक्ट्स की इस साल गुरुग्राम, पुणे और हैदराबाद में शुरुआत हो चुकी है.
ब्रांड ट्रंप ने साल 2012 में भारत में पहला प्रोजक्ट अनाउंस किया था. साल 2024 तक ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की भारत में कुल डेवलप्ड रियल एस्टेट एरिया 30 लाख वर्ग फीट थी. 6 नए प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद कंपनी का विस्तार लगभग चार गुना बढ़कर 1.10 करोड़ वर्ग फीट हो जाएगा. ब्रांड ट्रंप की सहयोगी कंपनी ट्रिबेका ने नए प्रोजेक्ट्स से 15 हजार करोड़ की बिक्री की उम्मीद जताई है.
'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' सीधे निर्माण में निवेश नहीं करता. यह कंपनी अपने ब्रांड नाम को लाइसेंस करती है. इसके बदले कंपनी को अपफ्रंट फीस, डेवलपमेंट फीस या बिक्री का 3 से 5 फीसदी हिस्सा मिलता है. ट्रंप ब्रांड की प्रॉपर्टीज को लग्जरी सेगमेंट में बेचा जाता है, जिससे उन्हें प्रीमियम रेट्स मिलते हैं.
भारत में ट्रंप प्रोजेक्ट्स को कई बड़ी कंपनियां डेवलप कर रही हैं. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), लोढ़ा ग्रुप, M3M ग्रुप, पंचशील रियल्टी, Unimark ग्रुप, IRA इंफ्रा जैसी स्थापित रियल एस्टेट कंपनियां शामिल हैं. वहीं कल्पेश मेहता के नेतृत्व वाली ट्रिबेका डेवलपर्स भारत में 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' की आधिकारिक पार्टनर है.
भारत में 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' के 13 प्रोजेक्ट्स में से 2 पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. दो लास्ट फेज में हैं, तीन का निर्माण अभी शुरुआती फेज में है. वही तीन प्रोजेक्ट लॉन्च होने की प्रतीक्षा में हैं. इसके अलावा दो प्रोजेक्ट फिलहाल अटके हुए हैं. और एक की घोषणा होनी बाकी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इस कंपनी के संस्थापक हैं. साल 2017 तक वो कंपनी के CEO और प्रेसीडेंट थे. उनके बेटे डॉनल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप इसके कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं. इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. साल 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने खुद को कंपनी के दैनिक कार्यभार से अलग कर लिया था. उन्होंने एक ट्रस्ट बनाकर कंपनी का स्वामित्व अपने पास रखते हुए संचालन का अधिकार अपने बेटों को सौंप दिया. साल 2021 से ट्रंप इस संस्था के चेयरमैन की भूमिका में हैं.
वीडियो: ट्रंप ने 24 घंटे में दूसरी बार दी भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी