“अम्मीजान कहती थी कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता" रईस फ़िल्म का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा. शर्म, हया, झिझक, हिचक, लज्जा अगर इंसान छोड़ दे तो कोई भी काम कर सकता है. भले ही वो कुत्तों की पॉटी उठाने का काम ही क्यों न हो. पढ़ते ही आप नाक-भौं सिकोड़ लेंगे. यार ये कैसा काम है. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स ऐसा करके सालाना 32 लाख रुपये कमा रहा है.
कुत्ते की पॉटी साफ करने का काम, कमाई 32 लाख! ब्रिटेन का ये धंधा सुनकर दिमाग घूम जाएगा
Britain में एक शख्स कुत्तों की पॉटी साफ़ करके साल के 30 लाख रुपये कमाता है. उसके अंदर अमेरिका के Business model को देखकर ये आइडिया आया. लेकिन क्या है ये अनोखा बिज़नेस जिससे शख्स इतने पैसे बना रहा है?
.webp?width=360)

हाल ही में ब्रिटेन के काइल न्यूबी इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह है उनका साइड बिज़नेस. काइल पार्ट टाइम कुत्तों की पॉटी उठाने का काम करते हैं जिससे 32 लाख रुपये सालाना की कमाई होती है. पैसा सुनकर तो आपके मन में भी लड्डू फूटे होंगे. आइए इस अनोखे बिज़नेस के बारे में समझते हैं (dog poop scoop business).
कैसे शुरू किया बिज़नेस?सबसे पहले जिसकी चर्चा हो रही है उसकी चर्चा. 39 साल के काइल न्यूबी इंग्लैंड के डर्बीशायर के रहने वाले हैं. पेशे से वो बिल्डर हैं और साइड हसल (side hustle) के तौर पर डॉग पूप उठाते हैं. यानी कुत्ते की पॉटी साफ़ करते हैं. उनका मोटिवेशन अमेरिका से आया है. इंस्टाग्राम पर जब उन्होंने कई लोगों को ऐसा करते देखा तो उनके अंदर भी आया कि ‘यार ये कर सकते हैं’. उन्होंने अपने मन की सुनी और ‘Pet to Pick’ नाम से सर्विस देना शुरू कर दिया. काइल ने अपने सर्विस के बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया और धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए. उनके उम्मीद से ज़्यादा लोगों के फ़ोन आने शुरू हो गए.

पहली बार का चार्ज रखा 40 डॉलर. और उसके बाद 20 डॉलर हर हफ्ते चार्ज करना शुरू किया. काम कैसे करते हैं? काइल बताते हैं कि कंस्ट्रक्शन साइट पर वो 10 घंटे की शिफ्ट से ज़्यादा पैसा अपने साइड बिज़नेस में बना सकते हैं. न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक काइल बताते हैं कि,
एक गार्डन में करीब 14-15 पॉटी के पीस होते हैं जिसे साफ़ करने में करीब 10-15 मिनट लगते हैं. इसमें गंदगी ज़्यादा होती है. जितना एक इंसान सोच सकता है उससे ज़्यादा. हम एक स्कूपर (कचरा उठाने वाला यंत्र) और बैग का इस्तेमाल करते हैं. मैं घंटों ड्राइव कर सकता हूं और लगातार तीन घंटे तक कचरा उठा सकता हूं.
सफाई के लिए एक स्कूपर का इस्तेमाल किया जाता है. ये ज़्यादातर पेट शॉप पर आपको देखने को मिल जाएगा. इस स्कूपर में पॉटी के पीस को फंसाकर उसे बैग में डाल दिया जाता है. स्कूपर भी दो तरह के इस्तेमाल किए जाते हैं. एक ‘क्लॉव स्कूपर’ जिसका सिर्फ मुंह खोलने पर पॉटी पीस को अंदर रखा जा सकता है. दूसरा है ‘रेक और पैन’ जिसमें रेक की मदद से पैन में पीस इकट्ठा किए जाते हैं फिर बैग में डाला जाता है.
काइल ने अपने काम की परेशानियों के बारे में भी बताया. कुछ लोग मानते हैं कि लोग इतना आलसी हो गए हैं कि पेट (Pet) रख लेते हैं लेकिन पाल नहीं पाते. काइल का मानना है कि यही उनके बिज़नेस को बूस्ट देता है. उनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बूढ़े हैं. उनके पास पेट है लेकिन उसका देखभाल नहीं कर पाते. काइल हफ्ते में 12 घंटे ये काम करते हैं और अपने बिज़नेस को परमानेंट बनाने का सोच रहे हैं.
अमेरिका से आया मॉडलसाल 1999 की बात है. दो प्रेमी जो अब पति-पत्नी हैं उन्हें स्टूडेंट लोन चुकाना था. बिज़नेस आइडिया की तलाश में थे. जैकब को रेडियो सुनते हुए ये आइडिया आया कि कुत्तों की पॉटी उठाकर भी पैसा कमाया जा सकता है. उन्होंने तब उनकी गर्लफ्रेंड रहीं सुसैन को आइडिया सुनाया. वो भी इस प्लान में शामिल हो गईं. उन्होंने 2000 में Doody calls नाम से अपना वेबसाइट लॉन्च किया. लेकिन जैसा सोचा वैसा हुआ नहीं. कोई कॉल नहीं आ रहा था. उम्मीदें टूटनी लगीं.

लेकिन एक दिन फ़ोन की घंटी बजी पहला कस्टमर उनके दरवाज़े पर था. उसके बाद जैकब और सुसैन सफ़ेद सूट में कस्टमर के लॉन पहुंचे और सफाई शुरू की. 2004 में उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में अपना हेडक्वार्टर खोला. धीरे-धीरे डूडी कॉल्स पूरे अमेरिका में फ़ैल गया. आज डूडी कॉल्स के देश के 25 राज्यों में कई सेंटर हैं.
बाद में इसी तरह के सर्विस देने वाले कई लोग आएं. अमेरिका के न्यू यॉर्क में ‘Fetch and Flush’ नाम की एक कंपनी खुली जो पेट वेस्ट रिमूवल में खुद को गो-टू पार्टनर बताती है. कनाडा के एसेक्स काउंटी में स्थित 'Scoopy poos' खुला जो आसपास के इलाकों में पेट पॉटी साफ़ करने की सर्विस देते हैं. इसी तरह की और भी वेबसाइट आपको मिल जाएंगी. तो कैसा लगा आपको ये बिज़नेस? कमेंट सेक्शन में बताइए.
वीडियो: ये वैज्ञानिक गायों को 'पॉटी ट्रेनिंग' क्यों दे रहे हैं? इससे पर्यावरण की रक्षा केसे होगी?


















.webp?width=120)

