दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में पठानकोट के एक सर्जन को हिरासत में लिया गया है. वो हरियाणा के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में काम करता था, जहां से कई संदिग्ध आतंकियों के संबंध सामने आए हैं. जांच में पता चला कि सर्जन अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के साथ नियमित संपर्क में है.
अब पठानकोट से एक सर्जन हिरासत में, लाल किला ब्लास्ट से क्या कनेक्शन सामने आया?
Delhi Blast Surgeon Detained: जांच एजेंसियों का दावा है कि 45 साल के सर्जन डॉ. रईस अहमद भट से पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान पता चला कि वो कथित तौर पर डॉ उमर नबी के संपर्क में था. ऐसे में उसे हिरासत में लिया गया.


हिरासत में लिए गए सर्जन की पहचान 45 साल के डॉ. रईस अहमद भट के रूप में हुई है. जांच एजेंसियों का दावा है कि पूछताछ के दौरान उसके डॉ. उमर नबी के संपर्क में होने की बात पता चली. ऐसे में उसे हिरासत में लिया गया. डॉ. उमर नबी पर लाल किला के पास कार ब्लास्ट करने का दावा है, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी.
सर्जन डॉ. रईस अहमद भट वर्तमान में पठानकोट के वॉइट मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. उसने 2020-2021 तक फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में काम किया था. फिलहाल वो पठानकोट के एक निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम कर रहा है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि डॉ भट को 'तथ्यों को स्थापित करने' और ये पता लगाने के लिए हिरासत में लिया गया कि क्या वो 'वॉइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है, जिसे जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद का समर्थन प्राप्त था.
इससे पहले, शुक्रवार, 14 नवंबर की देर रात दो और MBBS डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया था. उनकी पहचान सुनहेड़ा गांव निवासी डॉ. मुस्तकीम और अहमदबास निवासी मोहम्मद के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों की संदिग्ध आतंकी उमर से नजदीकी संबंध होने की जानकारी सामने आई है.
ये भी पढ़ें- नौगाम थाने में इतना बड़ा ब्लास्ट कैसे हुआ?
मुस्तकीम के परिवालों ने उसके हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुस्तकीम ने चीन से MBBS की डिग्री ली थी. वो अल फलाह यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहा था. इंटर्नशिप इसी महीने की 2 तारीख को खत्म हुई थी. घरवालों ने मुस्तकीम के किसी भी तरह के गलत कामों में शामिल होने की बात से इनकार किया है. वहीं, मोहम्मद भी अल फलाह यूनिवर्सिटी से ही MBBS कर रहा था.
वीडियो: राहुल गांधी की भांजी मिराया वाड्रा वाले वीडियो पर घटियापन, दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?











_(1).webp)






