The Lallantop

क्या सुनील पाल ने खुद ही अपनी किडनैपिंग करवाई? वायरल ऑडियो को कॉमेडियन ने सही बताया है

पुलिस ने आशंका जताई है कि वायरल ऑडियो में एक आवाज Sunil Pal की और दूसरी आवाज किडनैपर 'लवी' की हो सकती है. सुनील पाल ने एक दूसरे ऑडियो में पहले वाले ऑडियो की पुष्टि की है.

Advertisement
post-main-image
सुनील पाल और उनके अपहरण के आरोपी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) कुछ दिनों के लिए गायब रहे. पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पाल वापस आ गए. एक वीडियो जारी किया और बताया कि उन्हें एक इवेंट के बहाने हरिद्वार बुलाया गया था. फिर उनका अपहरण कर लिया गया. उन्होंने दावा कि पैसे लेने के बाद उन्हें छोड़ा गया. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल है. इसके बाद ये दावा किया जा रहा है कि कॉमेडियन ने खुद ही अपना अपहरण करवाया था.

Advertisement

पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि वायरल ऑडियो में एक आवाज सुनील पाल की और दूसरी आवाज किडनैपर ‘लवी’ की हो सकती है. सुनील पाल ने एक दूसरे ऑडियो में पहले वाले ऑडियो की पुष्टि की है. 

ये भी पढ़ें: इवेंट के लिए बुलाया और किडनैप कर लिया, 20 लाख मांगे, कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कैसे छूटे?

Advertisement

ऑडियो में कुछ इस तरह की बातचीत हुई है.

सुनील पाल- नहीं अब जब गले पड़ गया तो कुछ न कुछ बताना पड़ेगा न भाई. 

किडनैपर- हां तो सर, आपने जैसा कहा था हमने वैसा कर दिया. इसके बाद भी आप ऐसा कर रहे हो तो ये तो गलत बात है न

सुनील पाल- आप घबराओ मत. मैंने किसी का नाम नहीं लिया है. और किसी का कुछ नहीं मिला है. मैंने पुलिस में कंप्लेन नहीं करवाई. पुलिस… (अस्पष्ट आवाज).

किडनैपर- आपने अपनी बीबी को बताया नहीं था क्या. उसे इसमें शामिल नहीं किया था क्या? 

सुनील- सारा मीडिया, न्यूज वाले और साइबर सेल वाले सबने पकड़ लिया न. तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई. 

किडनैपर- देख लो भाई, जैसा आपका मन करे. हम आपके पीछे हैं. आप जैसे कहोगे वैसे कर लेंगे. मैं कह रहा हूं कि सर आप मिलोगे कब हमसे.

सुनील- मैंने पुलिस में कंप्लेन नहीं की है. बस निगरानी के लिए दिया है. अभी नहीं मिलूंगा, मिलने-विलने का मतलब नहीं है. प्रॉब्लम हो जाएगा. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील पाल ने एक दूसरे ऑडियो में कहा है कि ये ऑडियो सही है. उन्होंने कहा है कि किडनैपर्स बहुत खतरनाक लोग हैं और उन्होंने उनसे जबरदस्ती ये सब बुलवाया. सुनील ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. किडनैपर्स ने उनसे कहा था कि उनके पास सुनील का पूरा बायोडाटा है और अगर उन्होंने इस घटना के बारे में किसी बात करेंगे तो इसके बुरे परिणाम होंगे. 

Advertisement

ये भी पढें: सुनील पाल की तरह 'वेलकम' एक्टर मुश्ताक खान भी हुए थे 'किडनैप', टॉर्चर के बाद लूट लिया गया

सुनील ने आगे कहा कि किडनैपिंग की घटना के बाद उन्हें फिर से फोन किया गया था. किडनैपर्स उनसे मिलने आने की बात कर  रहे थे. इससे वो घबरा गए. बकौल पाल, किडनैपर्स ने उन्हें मानसिक तनाव दिया और फिर उनका जो मन किया वो बोलने के लिए मजबूर किया.

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की पहचान की थी. आरोपी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि इवेंट के नाम पर कॉमेडियन मुश्ताक खान को भी इन्हीं आरोपियों ने अगवा किया था. इन्होंने खान से भी फिरौती ली थी.

वीडियो: लल्लनटॉप अड्डा: सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव और अमिताभ को लेकर क्या बताया?

Advertisement