The Lallantop

MP में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम, बुजुर्ग ने त्रिशूल से हमला कर दिया, SHO का अंगूठा टूटा

Madhya Pradesh: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जब अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची, तो एक बुजुर्ग शख्स भड़क गया और उसने त्रिशूल से हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए.

post-main-image
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर बुजुर्ग ने किया हमला (फोटो: आजतक)
author-image
विकास दीक्षित

मध्यप्रदेश के गुना में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर एक बुजुर्ग ने त्रिशूल से हमला कर दिया (Trident Attack on Police). जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए. हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एक महिला ने भी अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और जहरीला पदार्थ खाने की कोशिश की.  

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मधुसूदनगढ़ में बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटित की गई थी. इस संबंध में पूर्व कलेक्टर ने भोपाल रोड पर बस स्टैंड के लिए जगह आरक्षित की थी. हालांकि, जिस जमीन पर बस स्टैंड बनाने की तैयारी थी, वहां कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था. अतिक्रमण हटाने के लिए BJP नेता रूद्रदेव सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार भी लगाई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जब अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची. तो एक बुजुर्ग शख्स भड़क गया और उसने त्रिशूल से हमला कर दिया. इस हमले में जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा घायल हो गए. उनके हाथ की उंगलियों में चोट आई है और अंगूठा फ्रैक्चर हो गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें शख्स चारों तरफ त्रिशूल घुमाता नजर आ रहा है. टीम ने जब बुजुर्ग को रोकने की कोशिश की तो वह त्रिशूल लेकर उनके पीछे दौड़ने लगा. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उस पर काबू पाया और उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: धनुष निकाला, मार दिया ASI के सीने में बाण, पकड़े जाने पर बोला- CBI से लिया 32 साल पुराना बदला

इस दौरान एक अतिक्रमणकारी महिला ने भी जहरीला पदार्थ खाने की कोशिश की. पुलिस ने उसके पास से संदिग्ध पदार्थ जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने करीब 6-7 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है. 2021 में भी कब्जा हटाने की कोशिश की गई थी. लेकिन बाद में दोबारा उस पर कब्जा कर लिया गया. SDM विकास कुमार आनंद ने बताया, बस स्टैंड के लिए जो जमीन आवंटित की गई थी, वो सरकारी थी. स्थानीय लोगों ने इस पर कब्जा कर रखा था. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे.

वीडियो: उत्तराखंड चुनाव: बाबाजी ने त्रिशूल मारा और शहर को पानी मिल गया?