Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ दी है. इस ख़बर ने लाखों दर्शकों को जो बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें बड़ा झटका दिया. मगर फैंस से भी बड़ा शॉक परेश के को-एक्टर्स को लगा. उन्हें भी पता नहीं है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रोमो शूट हो जाने के बाद परेश ने एग्जिट ले ली. Suneil Shetty भी परेश के इस फैसले पर हैरान हैं. हाल ही में जब वो The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In the Newsroom में आए तो उन्होंने बताया कि इस ख़बर ने उन्हें भी ताज्जुब में डाल दिया. उन्होंने कहा कि एक परसेंट चांस है कि श्याम और राजू के बिना ये फिल्म चल जाए, मगर बाबू भैया के बिना तो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इन दिनों Kesari Veer के प्रमोशन में लगे हुए सुनील शेट्टी से पूछा गया कि 'हेरा फेरी 3' का क्या अपडेट है ? सुनील ने कहा -
'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के निकलने पर बोले सुनील शेट्टी, बाबू भैया के बिना फिल्म नामुमकिन है
सुनील शेट्टी ने परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर बात की. कहा, उन्हें खुद नहीं मालूम कि अचानक ऐसा क्या हो गया.

"पता नहीं, मैंने अभी पढ़ा कि परेश जी नहीं कर रहे. मेरी बात नहीं हुई. मैं ‘केसरी वीर’ में बिज़ी रहा हूं. 24 तारीख के बाद जाकर बैठकर समझूंगा कि क्या हुआ. और क्या हुआ मुझे समझ में ही नहीं आया. क्योंकि सब कुछ ट्रैक पर था. हम तीनों कर रहे थे. डायरेक्टर प्रियदर्शन थे. पता नहीं अचानक क्या हुआ ?"
किसी और एक्टर के साथ बाबू भैया के किरदार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस पर सुनील शेट्टी ने कहा -
“मुझे लगता है इसके किसी भी किरदार को किसी और एक्टर्स के साथ इमेजिन नहीं कर सकते. राजू अक्षय के अलावा कोई नहीं कर सकता. वैसे ही श्याम मेरे अलावा कोई प्ले कर ही नहीं सकता. वो फिट ही नहीं बैठेगा. और बाबू भैया के बिना तो आप सोच भी नहीं सकते हो. एक परसेंट चांस होगा कि श्याम और राजू के बिना आप चला लोगे, लेकिन बाबू भाई के बिना, नामुमकिन. कभी नहीं. परेश भाई ने मैसेज डाला तो मैं शॉक हो गया. सबसे बड़ा शॉकर है ये.”
सुनील से पूछा गया कि जब आप ये फिल्म कर रहे थे, तब आपको लग रहा था कि ये फिल्म चलेगी ?
“हां बिल्कुल लग रहा था. बहुत मज़े आ रहे थे. हम तीनों को प्रियन सर भी स्टूडेंट्स और बच्चों जैसे ट्रीट कर रहे थे. एक बार रेडी हो गए, तो आकर कपड़ों को मैला कर देंगे. क्रश कर देंगे. और दोपहर को बोल देंगे, अखबार बिछाओ और सो जाओ. हम तीनों लोग रूम में अखबार डालकर, लाइट बंद कर लेट जाते. हम इस हद तक सिंसियर थे. चेन्नई में स्टूडियो में सेट लगा हुआ था. 90 परसेंट शूटिंग वहीं हुई. वो मना करते थे कि आप अपने कपड़ों को इस्त्री नहीं करोगे. मेकअप एक बार लगा दिया उसको वाइप करके छोड़ देना. प्रियन सर को पता है कब, कहां कट करना है. कई बार एक्टर को लगता है मैं और शॉट दूंगा, वो मना कर देते हैं. कट बोल देते हैं. कह देते हैं मुझे चाहिए ही नहीं. जीनियस हैं वो.”
हार्डकोर एक्शन से कॉमेडी की तरफ़ कैसे आए ? सुनील ने कहा -
“मैं हमेशा से करना चाहता था कॉमेडी फिल्में. मगर डिस्ट्रीब्यूटर खरीदते नहीं थे. बॉडी, फाइट और बारिश की एकाध सीक्वेंस ना हो तो फिल्में चलती नहीं थीं. डिस्ट्रीब्यूटर बोलते कि बिहार-यूपी वगैरह में फिल्में चलेंगी नहीं बिना इन एमिलमेंट्स के. फिर मुझे एक मौका मिला 'गोपी किशन' करने का. डिस्ट्रीब्यूटर को किशन संभाल लेता था. ऑडियंस को गोपी ने संभाल लिया. वहां से कॉमेडी की मेरी जर्नी शुरू हुई. फिर प्रियन सर आए. 'हेरा फेरी' का ऑफर लेकर. प्रियन जी को पता था कि उन्हें लेना है दो एक्शन हीरो जिनकी बॉडी लैंग्वेज उन्हें तोड़नी है. परेश रावल जो नेगेटिव प्ले करते थे. जो सीनियर एक्टर हैं, वो बाबूभाई प्ले करें. एक्साइमेंट ऑडियंस की यही थी कि बाबूभाई ये दो एक्शन हीरो को कैसे कंट्रोल कर रहे हैं. इमेज लेकर जाते हैं ना हम. आज आप ब्रूस ली की सोचते हैं तो आपको लगता है कि इसको कोई टच नहीं करता है. रैम्बो... कौन उससे लड़ने जाएगा ? वो इमेज जो टूटी, उसने इसे कमाल बनाया.”
प्रियदर्शन ने परेश रावल को ‘हेरा फेरी’ की कहानी 1996 में सुनाई थी. 1998 में शूटिंग शुरू हुई और 2000 में फिल्म रिलीज़ हुई. सुपरहिट रही. छह साल बाद 2006 में ‘हेरा फेरी 2’ आई. इस बार डायरेक्टर नीरज वोरा थे. ये प्रीक्वल जितनी सफल नहीं हो सकी. ‘हेरा फेरी 3’ के लिए ओरिजनल कास्ट एक बार फिर साथ आई. इस बार प्रियदर्शन ने बतौर डायरेक्टर वापसी की. मगर परेश के एग्जिट ने फैंस को निराश कर दिया. कई लोग इसे मार्केटिंग गिमिक भी बता रहे हैं. असलियत क्या है, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मगर सुनील शेट्टी सहित पूरी स्टार कास्ट परेश के इस फैसले से निराश है.
वीडियो: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से छोड़ा, मगर असली कारण अब पता चला