तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि DMK को धमकियों से चुप नहीं कराया जा सकता. उनका ये कॉमेंट तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी AIADMK के आरोपों और राज्य सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी - तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन (TASMAC) - के ऑफ़िस पर ED की छापेमारी के मद्देनजर आई है.
'धमकाने की कोशिश की, पर हम ED-मोदी से नहीं डरते... ' स्टालिन दिल्ली में थे, तब बेटे ने ये क्यों बोला?
Udhayanidhi on ED and PM Modi: DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने अपने पिता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नीति आयोग की बैठक में शामिल होने को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की निंदा की है.
.webp?width=360)
उदयनिधि शनिवार, 24 मई को पुदुक्कोट्टई ज़िला कलेक्टर ऑफ़िस में वेलफेयर स्कीम्स की रिव्यू मीटिंग करने पहुंचे थे. इसी के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. कहा कि वो और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या ED से नहीं डरती.
AIADMK के आरोपविपक्षी पार्टी AIADMK के नेता के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बीते तीन सालों से नीति आयोग की बैठकों का बहिष्कार करने के लिए DMK सरकार की आलोचना की थी.
पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि बहिष्कार के चलते तमिलनाडु को ज़रूरी फंड का नुक़सान हुआ. पलानीस्वामी ने दावा किया कि इस साल एमके स्टालिन बैठक में इसलिए पहुंचे, क्योंकि वो केंद्रीय एजेंसी के छापों से डरे हुए थे. ख़ासकर तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) से संबंधित हाल ही में ED की कार्रवाई के बाद.
ये भी पढ़ें- उदयनिधि स्टालिन ने एक्ट्रेस के लिए करोड़ों का घर खरीदा?
Udhayanidhi ने दिया जवाबइन्हीं सब आरोपों पर उदयनिधि मीडिया से बातचीत के दौरान जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,
नई दिल्ली में बैठक में भाग लेने का मुख्यमंत्री का फ़ैसला पूरी तरह से तमिलनाडु के लोगों के लिए अच्छा फंड सुनिश्चित करने के लिए था. वो राज्य के लिए ज़रूरी धनराशि जुटाने के लिए वहां गए हैं. हमेशा की तरह विपक्ष इस मामले का राजनीतिकरण कर रहा है.
ED के डर के आरोपों को भी उदयनिधि ने ख़ारिज किया. कहा,
हम ED से नहीं डरते. मैंने यह कई बार कहा है - सिर्फ़ ED ही नहीं, हम प्रधानमंत्री मोदी से भी नहीं डरते. उन्होंने हमें धमकाने की कोशिश की. लेकिन हम कोई गुलाम पार्टी नहीं हैं, जो आत्मसमर्पण कर दे. ये पार्टी कलैगनार ने बनाई थी. ये पार्टी पेरियार की विचारधारा पर आधारित है.
बता दें, नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक 24 मई को राष्ट्रीय राजधानी में हुई. जिसमें केंद्र और राज्यों के बीच नीतिगत मामलों पर चर्चा की गई.
वीडियो: 'स्टालिन सरकार की मिलीभगत...', BSP नेता की हत्या पर CBI जांच की मांग करते हुए बोलीं मायावती