सांप पकड़ने या सांपों के साथ ‘मस्ती’ करने के प्रयास में कई लोगों की मौत हो चुकी है. कई पेशेवर लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ चुका है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. लापरवाही की हदें तो तब पार हो गईं, जब एक छोटे बच्चे का भी इसी तरह का वीडियो सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो (Snake Viral Video) में एक बच्चे को सांप पकड़ते देखा जा सकता है.
लापरवाही की हदें पार! लोहे से सांप का मुंह दबाया और हाथ से पकड़ लिया, छोटे बच्चे का वीडियो वायरल
फेमस सर्पमित्र मुरलीवाले हौसला को कोबरा डंस चुका है. 25 सालों से सांपों का रेस्क्यू करने वाले जय कुमार सहनी की मौत हो गई. ऐसे ही दीपक महावर की भी मौत हो गई. इसके बावजूद एक छोटे बच्चे का इस तरह लापरवाही से सांप पकड़ना कई सवाल खड़े करता है.


छोटा बच्चा लोहे की रॉड से सांप का मुंह दबाता है और फिर उसे हाथ से पकड़ लेता है. आसपास कई लोग दिखते हैं. इस घटना के दौरान नाबालिग बच्चे की जान पर जोखिम बना हुआ था.
फेमस यूट्यूबर और सर्पमित्र मुरलीवाले हौसला को भी जून महीने में सांप रेस्क्यू के दौरान ही एक कोबरे ने डस लिया था. वो खुद भी ये कहते रहे हैं कि सांपों का रेस्क्यू सिर्फ पेशेवर लोगों को ही करना चाहिए और वो भी पूरी सतर्कता के साथ. सांप के काटने के बाद उनकी हालत नाजुक हो गई थी. हालांकि, इलाज के बाद उनकी जान बच गई.
25 सालों से सांप पकड़ने वाले को भी सांप ने नहीं बख्शामई महीने में बिहार के समस्तीपुर जिले में ‘स्नेक मैन’ के नाम से मशहूर जय कुमार सहनी की मौत सांप के काटने से हो गई थी. जय कुमार पिछले 25 सालों से सांपों के रेस्क्यू का काम कर रहे थे. 2 मई को पास के एक गांव से उन्हें फोन आया कि एक घर में सांप देखा गया है. सूचना मिलते ही वो तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान एक सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे पर काट लिया. सांप के काटने के बाद उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सांप रेस्क्यू करने वाले की मौतजुलाई महीने में मध्य प्रदेश के गुना जिले में सांप रेस्क्यू करने वाले दीपक महावर की मौत हो गई. व्यक्ति ने रेस्क्यू के बाद एक सांप अपने पास रख लिया था. उसने उस सांप को अपने गले में लपेटा और बाइक चलाने लगा. एक वीडियो के लिए वो सांप को किस करने की कोशिश कर रहा था, तभी कोबरा ने उसे डस लिया. इससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: युवक को सांप काटने ही वाला था, लेकिन सांप को ही मसल डाला
कोबरा से जीभ पर कटवाया13 जून को उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हैवतपुर गोसाई गांव में, एक टूटी दीवार के नीचे से एक सांप निकल आया. ग्रामीणों ने सांप को वहां से भगा दिया. लेकिन गांव के ही रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया. वो सांप से खेल रहा था. इस दौरान शख्स ने सांप से खुद की जीभ पर कटवाया. लेकिन ये हरकत उसे भारी पड़ गई. इसके बाद उसकी हालत ऐसी बिगड़ी की अब वो ICU में भर्ती है.
सांप को गले में लटकाकर मस्ती करना भारी पड़ गयामार्च महीने में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मोहल्ला ताजपुर गांव में, मुकेश नामक व्यक्ति के घर में एक काले रंग का सांप निकल आया. सांप को देखते ही मुकेश ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद वह सांप को अपने गले में डालकर उसके साथ खेलने लगा. इसी दौरान सांप ने युवक को कब डस लिया उसे पता ही नहीं चला. जब तक इसका पता चला, काफी देर हो चुकी थी. इलाज में देरी के चलते युवक की मौत हो गई.
वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती