The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • man crushes snake with hands when snake tried to bite him lalitpur uttar pradesh

युवक को सांप काटने ही वाला था, लेकिन सांप को ही मसल डाला

गोविंद ने सांप का मुंह इतना कस कर दबाया कि सांप कुछ कर नहीं पाया. गोविंद ने आधे घंटे तक सांप को हाथों से दबाए रखा. इसी दौरान सांप की जान चली गई.

Advertisement
man crushes snake with hands when snake tried to bite him lalitpur uttar pradesh
गोविंद ने आधे घंटे तक सांप को पकड़ कर रखा था (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
19 अगस्त 2025 (Updated: 19 अगस्त 2025, 02:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सांप एक ऐसा जीव है कि चाहे वो जहरीला हो या न हो, इंसान उससे डरता है. बावजूद इसके कुछ लोग होते हैं जिन्हें सांपों से डर नहीं लगता. जैसे फौज में स्पेशल फोर्सेज और सर्पमित्र. लेकिन उत्तर प्रदेश के ललितपुर का एक युवक गोविंद इन दोनों में से कुछ नहीं है. फिर भी जब सांप उसे काटने ही वाला था, उसी समय उसने फुर्ती दिखाई और उसे हाथों से दबा कर मार डाला. क्या है पूरी कहानी, विस्तार से समझते हैं.

सोते समय हाथ में लिपट गया सांप

उत्तर प्रदेश के ललितपुर के मड़ावरा थाना क्षेत्र के तिसगना गांव में 32 साल का गोविंद रहता है. 18 अगस्त को गोविंद अपने घर में लेटा आराम कर रहा था. उसी समय एक काला सांप उसके ऊपर गिरा और उसके हाथों में लिपट गया. गोविंद पर हमला तो अचानक हुआ इसलिए पहले तो वो सकपका गया, लेकिन जल्द ही उसने अपने आप को संभाला. गोविंद को लगा कि अगर ये सांप काट लेगा तो मौत हो जाएगी. इससे बेहतर है कि एक कोशिश कर ली जाए. और ये सबकुछ गोविंद ने कुछ सेकेंड के भीतर सोचा.

गोविंद ने सांप का मुंह इतना कस कर दबाया कि सांप कुछ कर नहीं पाया. गोविंद ने आधे घंटे तक सांप को हाथों से दबाए रखा. इसी दौरान सांप की जान चली गई. सांप को पकड़े रहने के दौरान गोविंद ने भी मदद की गुहार लगाई और घबरा कर वो बिस्तर से नीचे गिर गया. लेकिन तब भी उसने सांप को नहीं छोड़ा. इसके बाद गोविंद के परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. डॉक्टर्स ने बताया कि गोविंद को सांप ने काटा ही नहीं है. उसके शरीर में किसी भी तरह के जहर का कोई अंश नहीं है. 

(यह भी पढ़ें: बिहार में एक साल का बच्चा कोबरा चबा गया, मौत हो गई, सांप की!)

गांव में हो रही गोविंद की वाहवाही

इस घटना के बाद पूरे गांव में गोविंद की वाहवाही हो रही है. लोग उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं कि वो सांप जैसे खतरनाक जीव से भी नहीं डरा. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल गोविंद पूरी तरह से ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना की स्थिति में तुरंत एक्सपर्ट्स को बुलाएं.

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Advertisement