इंडियन टीम के टेस्ट फॉर्मेट में इस साल बड़े बदलाव देखने को मिले. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी मिली. वहीं एशिया कप के लिए चुनी गई T20 टीम में भी शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया. इस बीच वनडे टीम को लेकर भी कुछ चर्चा शुरू हो गई. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि रोहित शर्मा की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले वनडे कप्तान हो सकते हैं. हालांकि BCCI सचिव देवजीत सैकया ने इन खबरों से इनकार कर दिया है.
रोहित की जगह श्रेयस अय्यर बनेंगे ODI कैप्टन? BCCI ने सब कुछ साफ-साफ बता दिया
Shreyas Iyer पिछले काफी समय से वनडे फॉर्मेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट और IPL में भी अच्छी कप्तानी की है. इस कारण उन्हें वनडे में कप्तानी का बड़ा दावेदार माना जा रहा था.


श्रेयस अय्यर पिछले काफी समय से वनडे फॉर्मेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट और IPL में बेहतरीन कप्तानी भी की है. ऐसे में ये खबरें सामने आई कि रोहित के बाद अय्यर ही अगले वनडे कप्तान होंगे. हालांकि बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ये अभी सच नहीं है. अय्यर की कप्तानी पर जब BCCI सचिव से सवाल किया गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा,
ये मेरे लिए भी एक न्यूज ही है. क्योंकि ऐसी कोई बात नहीं हुई है.
अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और इसी साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी में मैच विनर का रोल निभाया था. हालांकि वो फिर भी कप्तानी की रेस में नहीं है. बोर्ड की नजर में शुभमन गिल ही सही विकल्प हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा,
गिल का वनडे क्रिकेट में उनका औसत 59 का है. वो पहले से ही टीम के उप-कप्तान हैं. ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे हाल ही में टेस्ट कप्तान बनाया गया है, जिसने सफलता हासिल की हो, और जिसकी उम्र भी अच्छी हो. उसे समय आने पर वनडे क्रिकेट की लीडरशिप न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता.
गिल को हाल ही टी20 फॉर्मेट में प्रमोट किया गया है. टेस्ट की कप्तानी के बाद उन्हें टी20 में उप-कप्तान बनाया गया है. इस फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहती है. वो भी ऐसा कप्तान जो लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे. गिल फिलहाल 25 साल के हैं, और इस खांचे में फिट बैठते हैं. इसी कारण वनडे में भी उनके कप्तान बनने की संभावना बहुत ज्यादा है.
इसी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि सलेक्शन कमेटी जल्द ही वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर फैसला कर सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं. दोनों बस वनडे फॉर्मेट का ही हिस्सा हैं. हालांकि अगले वर्ल्ड कप तक दोनों टीम का हिस्सा बने रहेंगे, ये तय नहीं है. रोहित शर्मा अभी 38 साल के हैं और अगले वनडे वर्ल्ड कप तक वो 40 साल के हो जाएंगे.
बोर्ड को इस बात पर कम ही भरोसा है कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक फिट रहेंगे. कोहली की स्थिति भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही है. बोर्ड फैसला लेने से पहले दोनों खिलाड़ियों से उनकी मेंटल और फीजिकल तैयारी पर बात करेगा. आपको बता दें कि भारत को अगली वनडे सीरीज अक्टूबर-नवंबर में है. रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद अब इसी सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
वीडियो: आईपीएल के बाद श्रेयस अय्यर ने एक और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया