आयरलैंड से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने एक सपना देखा. इस सपने में उसके पास भगवान आए और कहा कि अपना सारा पैसा गरीबों को दान कर दो. अगर ऐसा किया तो स्वर्ग में जाओगे. किसान ने इस बात को एकदम सीरियसली लिया और अपना सबकुछ बेच दिया और दान में दे दिया. अब उसे बस इंतजार है उस दिन का, जिस दिन वो स्वर्ग की यात्रा पर जाएगा.
किसान को सब दान करने का आया सपना, 6 करोड़ की संपत्ति दान करने लगा तो सरकार परेशान हो गई
किसान को सपना आया था कि दान करने पर वो स्वर्ग जाएगा. सपना आते ही किसान की दान और उदारता का दौर शुरू हो गया. किसान अब तक 3.5 करोड़ रुपये दान कर चुका है. इतने दान से बैंक वाले भी परेशान हो गए हैं. लिहाजा कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है.


किसान को सपना आते ही उसकी दान और उदारता का दौर शुरू हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक के किसान अब तक 3.5 करोड़ रुपये दान कर चुका है. अभी तक किसी भी मीडिया रिपोर्ट में किसान का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन ये जानकारी सामने आई है कि जनाब ने अपनी पूरी संपत्ति बेचकर 5.8 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पैसे आते ही उन्होंने अपने सपने में मिले 'संकेत' के मुताबिक दान करना शुरू किया. सपने में आए ईश्वर की अपील का उनपर ऐसा असर हुआ है कि वो हमेशा दान के बारे में ही सोच रहे हैं. सपना आने के कुछ दिन बाद उन्हें सड़क पर एक बेघर महिला मिली. किसान का दिल पिघल गया और उसने महिला को एक लाख रुपये दे दिए.
कोर्ट ने किया हस्तक्षेपअब किसान ने इतना दान कर दिया कि संपत्ति बेचने से मिले पैसे तेजी से खत्म होने लगे. और तो और उनके एक अकाउंट में तक ओवरड्राफ्ट लिमिट भी 65 लाख तक पहुंच गई. ये सब देख कर आयरलैंड के प्रशासन ने ये तय किया कि अब किसान को और खर्च करने से रोका जाएगा. अगर उसे नहीं रोका गया तो वो अपनी पूरी संपत्ति और पैसे को खत्म कर देगा और इस तरह देश का एक किसान निर्धन हो जाएगा.
ये सब देखते हुए आयरलैंड की एक अदालत ने मामले में हस्तक्षेप किया है. कोर्ट ने कहा है कि वो एक 'गार्जियन एड लिटम' यानी एक तरह का संरक्षक नियुक्त करेगा. इस संरक्षक का काम होगा कि वो किसान के हितों की रक्षा करे. इस मामले में वकील ने कोर्ट से कहा कि किसान के अकाउंट से लगातार पैसा निकाला जा रहा है. वकील कैथरीन केलहेलपर ने कोर्ट से कहा,
उनके बैंक खातों से सचमुच नकदी खत्म हो रही है. मुझे आज सुबह ही एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके एक खाते में 65 लाख का ओवरड्राफ्ट है. स्थिति यह है कि कुछ ही हफ्तों में, उन्होंने फिर से 38 लाख के आसपास की अतिरिक्त रकम दे दी है.
गार्जियन एड लिटम स्वतंत्र व्यक्ति होते हैं जिन्हें कोर्ट द्वारा न्यायिक कार्यवाही की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है. इनका काम होता है कि वे उन लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करें जिनके लिए उन्हें नियुक्त किया गया है. कोर्ट में प्रस्तुत किए गए सबूतों को देखते हुए जज माइकल ट्वोमी ने एक गार्जियन नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की और उन्हें उस किसान की सहायता के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने की अनुमति दी. इस मामले पर अगली सुनवाई सितंबर में होगी.
यहां पर बताते चलें कि आयरलैंड यूरोपीय यूनियन (EU) का हिस्सा है. EU किसानों को लेकर काफी सक्रिय है. उनकी बेहतरी को लेकर कई पॉलिसी भी बनाई गयी हैं. ऐसा इसलिए है जिससे कोई किसान बुरी स्थिति में न पहुंच पाए. इस वजह से जब इस किसान ने सब कुछ दान देना शुरू किया तो प्रशासन और कोर्ट सभी को इस मामले पर संज्ञान लेना पड़ा है.
वीडियो: Twitter CEO ने अपनी संपत्ति का एक चौथाई कोरोना से लड़ने में दान किया