The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • uttar pradesh shahjahanpur man dies after snakebite while playing

सांप को गले में लटकाकर मस्ती कर रहा था युवक, काटने से मौत हुई तो परिवार जिंदा करने की जिद पर अड़ा

डॉक्टरों के मुकेश की मौत की पुष्टि करने के बावजूद परिजन उसका अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हैं. उनका दावा है कि उसके शरीर में अभी भी जान बाकी है. परिजन झाड़फूंक और देसी इलाज का सहारा लेकर उसकी जान बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Advertisement
uttar pradesh shahjahanpur man dies after snakebite while playing with snake around neck
सांप से खेलते समय युवक को गले में काटा. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
17 मार्च 2025 (Updated: 17 मार्च 2025, 11:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सांप के साथ खेलना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक सांप को गले में डालकर घूम रहा था. इसी दौरान सांप ने युवक को कब डस लिया उसे पता ही नहीं चला. जब तक इसका पता चला, काफी देर हो चुकी थी. इलाज में देरी के चलते युवक की मौत हो गई. हालांकि परिजन और गांव के कुछ अभी भी युवक के ज़िंदा होने की बात कहकर ‘झाड़फूंक’ में लगे हुए हैं. इस बीच युवक का सांप के साथ का वीडियो वायरल हो रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े विनय पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक मामला थाना बंडा क्षेत्र के मोहल्ला ताजपुर गांव का है. रविवार, 16 मार्च की सुबह मुकेश के घर में एक काले रंग का सांप निकल आया. सांप को देखते ही मुकेश ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद वह सांप को अपने गले में डालकर उसके साथ खेलने लगा. उसके इस कारनामे को देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों के देखते ही मुकेश ने सांप को लेकर घर के अंदर-बाहर घूमकर लोगों को दिखाना शुरू कर दिया.

लेकिन मजे-मजे में मुकेश को पता नहीं चला कि सांप ने उसे काट लिया है. कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. इसके बाद घर वाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाय देसी इलाज और झाड़फूंक कराने में लग गए. रिपोर्ट के मुताबिक कई घंटे तक जड़ी-बूटी का लेप लगाने और ओझा से झाड़फूंक कराने के बाद भी जब हालत नहीं सुधरी तो घर वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों के मुकेश की मौत की पुष्टि करने के बावजूद परिजन उसका अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हैं. उनका दावा है कि उसके शरीर में अभी भी जान बाकी है. परिजन झाड़फूंक और देसी इलाज का सहारा लेकर उसकी जान बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं परिवार का कोई भी सदस्य इस घटना को लेकर मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

वीडियो: ड्रग्स सांप...एल्विश यादव की पार्टी में क्या-क्या होता है? दोस्त ने सब बताया

Advertisement