The Lallantop

मलयालम एक्ट्रेस और लेखिका के बाद ट्रांस महिला ने कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए, इस्तीफा देना पड़ा

विवाद की शुरुआत तब हुई, जब मलयालम एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार Rini Ann George ने कहा कि एक प्रमुख राजनीतिक दल के एक युवा नेता ने उनको कई बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और एक होटल में बुलाया.

Advertisement
post-main-image
एक ट्रांस महिला ने भी राहुल ममकूटाथिल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
शिबीमोल केजी

महिलाओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने, होटल में बुलाने और यौन उत्पीड़न के आरोपों से नाम जुड़ने के बाद, कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल (Rahul Mamkootathil) ने केरल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन के आरोपों से नाम जुड़ने के बाद, अब एक ट्रांस महिला ने भी पलक्कड़ विधायक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रांस महिला ने आरोप लगाया कि राहुल ने उनको मैसेज भेजा और रेप करने की बात कही. पीड़िता ने कहा,

मुझे लगता है कि वो (राहुल ममकूटाथिल) यौन रूप से कुंठित है. क्योंकि उसने कहा कि वो मेरा बलात्कार करना चाहता है. उसने कहा कि हम बेंगलुरु या हैदराबाद जाकर ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement
एक्ट्रेस को होटल में बुलाने का आरोप

इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब मलयालम एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार रिनी एन जॉर्ज ने कहा कि एक प्रमुख राजनीतिक दल के एक युवा नेता ने उनको कई बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और एक होटल में बुलाया. रिनी ने किसी नेता या पार्टी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि संबंधित पार्टी के नेतृत्व को घटना की जानकारी दे दी गई है. लेकिन भाजपा ने दावा कि वो आरोपी नेता राहुल ममकूटाथिल ही हैं. भाजपा ने उनके कार्यालय तक मार्च निकाला और उनके इस्तीफे की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: महिंद्रा के मैनेजर ने महिला सांसद को रेप की धमकी दी, MP का दावा, 'BJP कार्यकर्ता भी है'

लेखिका हनी भास्करन ने भी कांग्रेस नेता पर आरोप लगाए

इस मामले के सामने आने के बाद, लेखिका हनी भास्करन ने भी राहुल ममकूटाथिल पर गंभीर आरोप लगाए. एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने सोशल मीडिया पर उनको कई बार मैसेज भेजे थे. शुरुआत में तो ट्रैवलिंग के बारे में बात हुई लेकिन बकौल भास्करन, बाद में उनको आशंका हुई कि राहुल की बातचीत यहीं नहीं रुकने वाली है. इसके बाद उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया.

Advertisement

हनी भास्करन ने दावा किया कि बाद में उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुना कि राहुल ने उनके बारे में बुरी बातें कहीं. और कहा कि लेखिका ने ही बातचीत शुरू की थी. 

वीडियो: दिल्ली में बेटे ने 65 साल की मां से किया रेप, कहा- 'ये सजा है... '

Advertisement