The Lallantop
Advertisement

गले में कोबरा लपेटकर बाइक पर घूमा, किस करने गया तो काट लिया, मौत हो गई

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में एक व्यक्ति को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया. बताया गया कि वह सांप को किस करने की कोशिश कर रहा था, तभी सांप ने उसे काट लिया.

Advertisement
Guna Snake Viral Man
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
16 जुलाई 2025 (Updated: 16 जुलाई 2025, 03:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में सांप के साथ स्टंट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. बताया गया कि सांपों के रेस्क्यू का काम करने वाला एक व्यक्ति गले में जहरीला कोबरा सांप लपेटकर बाइक चला रहा था. एक वीडियो के लिए वह सांप को किस करने की कोशिश कर रहा था, तभी कोबरा ने उसे डस लिया. इससे उसकी मौत हो गई. इंडिया टुडे से जुड़े रवीशपाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान दीपक महावर के रूप में हुई है.  

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक दीपक महावर जेपी कॉलेज में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर काम करते थे. उन्होंने बहुत सारे सांपों को रेस्क्यू किया था. हाल ही में उन्होंने एक कोबरा सांप पकड़ा था, जिसे कांच के एक बर्तन में बंद करके रखा गया था. दीपक इसे सावन महीने की शोभायात्रा में प्रदर्शनी के लिए रखना चाहते थे. 

सांप को किस करने की कोशिश

दीपक महावर के दो बच्चे हैं- एक 12 साल का रौनक और दूसरा 14 साल का चिराग. मंगलवार, 15 जुलाई को जब वह अपने बच्चों के स्कूल जा रहे थे, तब सांप को अपने गले में माला की तरह लटका लिया था. सांप के साथ बाइक चलाते देखकर रास्ते में कुछ लोगों ने दीपक को रोका और उनके साथ फोटो-वीडियो बनाए. वीडियो बनाए जाने के दौरान वह सांप के साथ खेलने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने सांप को किस करने की कोशिश की लेकिन तभी सांप ने उन्हें डस लिया.

दीपक की सेहत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. 

‘सर्पमित्र’ की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. अब इस लापरवाही के कारण दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया.

ये भी पढ़ें: गले में डालकर कोबरा सांप से खेल रहा था, जीभ पर कटवाया, अब ICU में है भर्ती

पिछले महीने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से भी ऐसी ही खबर आई थी. जितेंद्र उर्फ जीतू नाम के एक शख्स ने सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया. सांप को पकड़ने के बाद वो उससे खेलने लग गया था. उसने जबरन सांप के मुंह को अपनी जीभ से टच कराया. सांप ने जीतू की जीभ पर ही डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement